बैडमिंटन लीग : चेन्नई ने मुंबई को हरा दर्ज की पहली जीत, रोमांचक रहा मैच

By IANS | Updated: December 28, 2017 11:06 IST2017-12-28T10:42:30+5:302017-12-28T11:06:16+5:30

चेन्नई स्मैशर्स ने मुंबई रॉकेट्स को 4-3 से मात देते हुए प्रीमियर बैडमिंटन लीग के तीसरे सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की।

Chennai Smashers beat Mumbai Rockets to record first win in Premier Badminton League | बैडमिंटन लीग : चेन्नई ने मुंबई को हरा दर्ज की पहली जीत, रोमांचक रहा मैच

बैडमिंटन लीग : चेन्नई ने मुंबई को हरा दर्ज की पहली जीत, रोमांचक रहा मैच

मौजूदा विजेता चेन्नई स्मैशर्स ने बुधवार को सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मैच में मुंबई रॉकेट्स को 4-3 से मात देते हुए प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। मैच काफी रोमांचक रहा और चेन्नई ने लगातार दो मैच जीतते हुए बढ़त ले ली थी।

मुंबई ने इसके बाद ट्रंप मैच में जीत हासिल करते हुए स्कोर बराबर कर लिया, लेकिन चेन्नई ने वापसी की और अपना ट्रंप मैच जीतते हुए मुकाबला अपने नाम किया। 

मुंबई के लिए था ट्रंप मैच
शुरुआती चार मैचों के बाद चेन्नई की टीम 2-3 से पीछे थी और उसकी उम्मीदें इंग्लैंड की जोड़ी क्रिस और गैब्रिएल एडकॉक पर टिकी हुई थीं। इस जोड़ी ने मुंबई की गैब्रिएल स्टोएवा और एम.आर. अर्जुन की जोड़ी को 15-9, 13-15, 15-9 से मात दी। यह मुंबई का ट्रंप मैच था और इसी कारण इस मैच में जीत से उसे पूरे दो अंक मिले, जिससे वह मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही। 

इससे पहले, मुंबई ने सान वान हो को अपना ट्रंप खिलाड़ी चुना और दक्षिण कोरिया की इस खिलाड़ी ने टीम को निराश नहीं किया और चेन्नई की तरफ से कोर्ट पर उतरी थाईलैंड की टानोंग्साक साएनसोमबूनसुक को सीधे गेमों में 15-11, 15-5 से मात दी। 

कप्तान पीवी सिंधु ने अपनी टीम को किया आगे
तीसरे मैच में चेन्नई की कप्तान पी.वी सिंधु ने मुंबई की वेइवान झांग को 12-15, 15-7, 15-9 से मात देते हुए अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया। पुरुष एकल वर्ग के मैच में ब्राइस लेवर्डेज और समीर वर्मा आमने-सामने हुए, जहां वर्मा को हार मिली।

मुंबई ने दिन के पहले मुकाबले में जीत हासिल करते हुए 1-0 से बढ़त ले ली थी। पुरुष युगल में मुंबई की तरफ से कोर्ट पर उतरे ली योंग डए और टान बून हेयोंग की जोड़ी ने चेन्नई की बी.सुमिथ रेड्डी और ली यांग की जोड़ी को सीधे गेमों में 15-9, 15-6 से मात दी।

Web Title: Chennai Smashers beat Mumbai Rockets to record first win in Premier Badminton League

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे