BWF World Tour Finals: समीर वर्मा सेमीफाइनल में चीनी खिलाड़ी से हारे, टूटा खिताब जीतने का सपना
By विनीत कुमार | Updated: December 15, 2018 15:23 IST2018-12-15T15:23:10+5:302018-12-15T15:23:10+5:30
पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे समीर वर्मा को सेमीफाइनल में चीनी खिलाड़ी ने 12-21, 22-20, 21-17 से हराया।

समीर वर्मा (फोटो- एएफपी)
भारत के समीर वर्मा चीन के ग्वांगझू में जारी BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं। उन्हें शनिवार को मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर-2 खिलाड़ी चीन के शि यूकी ने हराया।
वर्ल्ड रैंकिंग में 14वें नंबर पर काबिज साल के आखिर में होने वाले इस टूर्नामेंट में समीर पहली बार हिस्सा ले रहे थे और सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे। दूसरी ओर पीवी सिंधु जरूर वर्ल्ड टूर फाइनल्स के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही हैं।
बहरहाल, समीर को सेमीफाइनल में चीनी खिलाड़ी ने 12-21, 22-20, 21-17 से हराया। समीर का खेल इस मुकाबले के पहले गेम में शुरुआती कुछ मिनटों तक पटरी से उतरा हुआ नजर आया लेकिन जल्दी ही उन्होंने लय पकड़ी और पहले गेम के ब्रेक तक 11-10 की बढ़त बनाने में कामयाब रहे। इस ब्रेक के बाद समीर और आक्रमक नजर आये और 14-10 और फिर 17-12 की बढ़त के बाद 21-12 से पहला गेम जीत लिया।
हालांकि, इसके बाद दूसरे गेम में समीर और शि यूकी के बाद कड़ा मुकाबला देखने को मिला। समीर एक समय तक दूसरे गेम में 12-10 और 14-12 से भी आगे चल रहे थे। हालांकि, शि यूकी ने 16-16 से बराबरी की और फिर बढ़त भी बना ली।
इसके बाद एक समय दोनों खिलाड़ी एक समय 20-20 से बराबरी पर थे और गेम प्वाइंट के लिए दोनों ने कमाल का संघर्ष दिखाया। हालांकि, चीनी खिलाड़ी कामयाब रहे और आखिरकार दूसरा गेम 22-20 से जीता। तीसरे गेम में चीनी खिलाड़ी और बेहतर लय में दिखे और 21-17 से इसे जीतते हुए खिताबी जंग की राह तय की।
इससे पहले विमेंस सिंगल्स में सिंधु ने 2013 की विश्व चैम्पियन और विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज इंतानोन को सीधे सेटों में 21-16, 25-23 से मात दी। सिंधु का मुकाबला अब फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा। सिंधु ने इससे पहले यूएस की झांग बेईवेन को 21-9, 21-15 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।