भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल के फैंस के लिए बुरी खबर है। साइना को 'गैस्ट्रोएन्टेराइटिस' की समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। इस बात की जानकारी खुल साइना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी।
साइना ने खुलासा किया कि हाल ही में संपन्न हुई ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप टूर्नामेंट में पेट में दर्द से पीड़ित थी। 'ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप' के क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाली साइना ने कहा कि वह कई मैचों में 'पेट में काफी दर्द' के बावजूद खेल रही थीं। साइना ने बताया कि वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने जा रही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह आगामी स्विस ओपन में हिस्सा नहीं लेंगी।
साइना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'बुरी खबर है। पिछले सोमवार से पेट में बहुत दर्द हो रहा था। दर्द के बावजूद ऑल इंग्लैंड के कुछ मैच किसी तरह से खेल लिए, लेकिन अब स्विस ओपेन से हटने और भारत वापस आने का फैसला किया है।'
बता दें कि साइना नेहवाल गैस्ट्रोएन्टेराइटिस नाम की बीमारी से पीड़ित हैं, जो आंतों में होने वाला संक्रमण है। इस बीमारी के दौरान पीड़ित को दस्त, पेट में ऐंठन, मतली, उल्टी और बुखार आ जाता है।