एशियन गेम्स : सेमीफाइनल में साइना नेहवाल को मिली हार, ब्रॉन्ज मेडल से करना पड़ा संतोष

By सुमित राय | Updated: August 27, 2018 11:48 IST2018-08-27T11:12:31+5:302018-08-27T11:48:55+5:30

Taipei's Tai Tzu Ying beat Saina Nehwal in Semi final: एशियन गेम्स में बैडमिंटन मुकाबले के महिला एकल के सेमीफाइनल में भारत की साइना नेहवाल को हार का सामना करना पड़ा।

Asian Games 2018: Chinese Taipei's Tai Tzu Ying beat Saina Nehwal in Semifinal | एशियन गेम्स : सेमीफाइनल में साइना नेहवाल को मिली हार, ब्रॉन्ज मेडल से करना पड़ा संतोष

एशियन गेम्स : सेमीफाइनल में साइना नेहवाल को मिली हार, ब्रॉन्ज मेडल से करना पड़ा संतोष

जकार्ता, 27 अगस्त। इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में बैडमिंटन मुकाबले के महिला एकल के सेमीफाइनल में भारत की साइना नेहवाल को हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में साइना को चाइनीज ताइपे की ताइ जुइंग ने सीधे सेटों में 21-17, 21-14 से हराया। इस हार के साथ ही साइना नेहवाल को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।

वर्ल्ड नंबर 10 साइना पहले गेम की शुरुआत में ताइ जुइंग के आक्रामक खेल के आगे कमजोर नजर आ रहीं थी और इस कारण वह 5-1 से पिछड़ गई। इस बीच, जुइंग कुछ गलत शॉट खेल बैठीं और साइना ने इसका फायदा उठाते हुए अपना स्कोर चीनी ताइपे की खिलाड़ी के खिलाफ 10-10 से बराबर कर लिया। यिंग ने यहां सीधे पांच अंक लेते हुए साइना को फिर एक बार 15-10 से पछाड़ दिया। इस बढ़त को बनाए रखते हुए यिग ने पहला गेम 21-17 से जीत लिया।

दूसरे गेम में भी जुइंग ने साइना पर दबाव बनाया और साइना फिर 2-6 से पिछड़ गईं। हालांकि इसके बाद साइना ने वापसी की और स्कोर 6-6 से बराबर कर लिया। साइना ने ताइ जुइंग को कड़ी टक्कर दी, लेकिन जुइंग ने अच्छी वापसी की और साइना को 21-14 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

साइना नेहवाल के हार के बाद बाहर हो जाने के बाद भारत की अब पूरी उम्मीद स्टार शटलर पीवी सिंधु से है। जिनका मुकाबला दूसरे सेमीफाइल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची से होगा। बैडमिंटन मुकाबले के महिला एकल के फाइनल मुकाबले में चाइनीज ताइपे की ताइ जुइंग का सामना दूसरे सेमीफाइनल (पीवी सिंधु और अकाने यामागुची) की विजेता से होगा।

इससे पहले साइना नेहवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना ने 40 मिनट तक चले इस मुकाबले में रत्चानोक को सीधे गेमों में 21-18, 21-16 से मात देकर बाहर किया था। क्वार्टर फाइनल में साइना नेहवाल ने पहले गेम की शुरुआत में 3-11 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरे गेम में भी पिछड़ने के बाद साइना ने वापसी की थी और दूसरा मुकाबला 21-16 से अपने नाम किया।

English summary :
Taipei's Tai Tzu Ying beat Saina Nehwal in Semi final: In the 18th Asian Games played in Jakarta and Palembang in Indonesia, India's Saina Nehwal defeat in the women's singles semifinals of the Badminton tournament. In the semi-finals, Saina was defeated by Tai Jung of Chinese Taipei 21-17, 21-14 in straight sets. Saina Nehwal had to satisfy with Bronze Medal.


Web Title: Asian Games 2018: Chinese Taipei's Tai Tzu Ying beat Saina Nehwal in Semifinal

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे