भारत में Volvo XC40 के दो नए वेरिएंट्स लॉन्च, जानें इनकी खासियत

By सुवासित दत्त | Published: July 17, 2018 02:52 PM2018-07-17T14:52:20+5:302018-07-17T14:52:20+5:30

Volvo XC40 में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर D4 डीज़ल इंजन लगा है जो 190 बीएचपी का पावर और 400Nm का टॉर्क देता है।

Volvo XC40 In High Demand; Two New Variants Launched | भारत में Volvo XC40 के दो नए वेरिएंट्स लॉन्च, जानें इनकी खासियत

भारत में Volvo XC40 के दो नए वेरिएंट्स लॉन्च, जानें इनकी खासियत

वॉल्वो कार इंडिया ने हाल ही में Volvo XC40 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया था। शुरुआती दौर में भारत में इस एसयूवी के कुल 200 यूनिट बेचे जाने थे। खबर है कि ये 200 यूनिट बिक चुके हैं। साफ है कि Volvo XC40 को भारत में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पहले कंपनी ने Volvo XC40 के सिर्फ R-Design वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया था। लेकिन, अब कंपनी ने Volvo XC40 के दो नए वेरिएंट्स को भी भारतीय बाज़ार में उतार दिया है।

XC40 Review: Audi Q3, Mercedes Benz GLA और BMW X1 को कड़ी टक्कर देने को तैयार है Volvo की ये दमदार एसयूवी

Volvo XC40 के ये दो वेरिएंट Momentum और Inscription हैं। Volvo XC40 के Momentum वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 39.9 लाख रुपये और Inscription वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 43.9 लाख रुपये रखी गई है। इस एसयूवी को CBU के ज़रिए भारत में इंपोर्ट किया जाता है।

भारत में लॉन्च हुई Volvo XC40, कीमत 39.90 लाख रुपये

Volvo XC40 के टॉप-एंड Inscription वेरिएंट में कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 750 वाट, 12-स्पीकर Harman Kardon साउंड सिस्टम, 9.0-इंच पोरट्रेट ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस मोबाइल चार्जर, हीटेड फ्रंट और रियर सीट, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल रियर सीट इत्यादि फीचर्स को शामिल किया गया है।

Volvo XC90 T8 Inscription भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

Volvo XC40 के टॉप-एंड Inscription के एक्सटीरियर में भी थोड़े-बहुत बदलाव किए गए हैं। कार में लगे फ्रंट ग्रिल की फिनिश में बदलाव किया गया है। Volvo XC40 के टॉप-एंड वेरिएंट में 6-स्पोक डायमंड कट 18-इंच एलॉय व्हील और पावर टेलगेट लगाया गया है। वहीं, इसके बेस वेरिएंट Momentum में जो इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है वो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट नहीं करता। 

Volvo XC40 में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर D4 डीज़ल इंजन लगा है जो 190 बीएचपी का पावर और 400Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

Web Title: Volvo XC40 In High Demand; Two New Variants Launched

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे