टीवीएस अब भारतीय बाजार में नहीं बेचेगा ये स्कूटर, विदेशों में होती रहेगी बिक्री, जानें वजह

By रजनीश | Updated: April 22, 2020 12:50 IST2020-04-22T12:50:35+5:302020-04-22T12:50:35+5:30

टीवीएस ने वेगो को करीब 10 साल पहले साल 2010 में लॉन्च किया था। उस दौरान इसमें 12-इंच के व्हील दिए गए थे जो उस समय के हिसाब से काफी बड़े थे।

TVS Wego Scooter Discontinued In India No BS6 Update Expected In The Future | टीवीएस अब भारतीय बाजार में नहीं बेचेगा ये स्कूटर, विदेशों में होती रहेगी बिक्री, जानें वजह

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsटीवीएस वेगो में 109.7cc का इंजन दिया गया था। यह इंजन 7500 rpm पर 7.90 bhp का पावर और 5500 rpm पर 8.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। मौजूदा समय में जूपिटर और एनटॉर्क, टीवीएस के पॉप्युलर स्कूटर हैं। इन दोनों ही स्कूटर्स को कंपनी ने बीएस6 में अपग्रेड कर दिया है। 

दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने भारतीय बाजार में अपना वेगो (Wego) स्कूटर बंद कर दिया है। टीवीएस अपने इस 110cc वाले इस स्कूटर को बीएस6 एमिशन नॉर्म्स में अपग्रेड न करने का फैसला किया है। हालांकि भारत के बाहर अन्य देशों के बाजार में एक्सपोर्ट करने के लिए कंपनी इस स्कूटर का बीएस4 मॉडल बनाती रहेगी।

टीवीएस पिछले कुछ महीनों से अपनी वेबसाइट पर बीएस6 मॉडल्स को अपडेट कर रही है। टीवीएस ने अपने ज्यादातर वाहनों को बीएस6 में अपग्रेड कर दिया है। कुछ जो वाहन बचे हुए हैं कंपनी उनको कोरोना संकट के चलते बीएस6 में अपग्रेड करने में थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है।

टीवीएस ने वेगो को करीब 10 साल पहले साल 2010 में लॉन्च किया था। उस दौरान इसमें 12-इंच के व्हील दिए गए थे जो उस समय के हिसाब से काफी बड़े थे। लॉन्चिंग के दौरान अपने शुरुआती सालों में यह स्कूटर काफी ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्कूटर्स में से एक था। 

इस स्कूटर को बंद करने के पीछे इसकी कम बिक्री भी एक बड़ा कारण माना जा रहा है। हाल के दिनों में इसकी बिक्री में गिरावट देखी गई इस वजह से भी कंपनी ने इसको बंद करने का फैसला लिया। मौजूदा समय में जूपिटर और एनटॉर्क, टीवीएस के पॉप्युलर स्कूटर हैं। इन दोनों ही स्कूटर्स को कंपनी ने बीएस6 में अपग्रेड कर दिया है। 

टीवीएस वेगो में 109.7cc का इंजन दिया गया था। यह इंजन 7500 rpm पर 7.90 bhp का पावर और 5500 rpm पर 8.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं।

अब स्कूटर बनाने वाली कंपनियां 110 सीसी सेगमेंट से ज्यादा 125सीसी वाले सेगमेंट पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। फिलहाल होंडा ऐक्टिवा 6जी, होंडा डियो, टीवीएस जूपिटर और हीरो प्लेजर ही इस सेगमेंट में मौजूद हैं। हालांकि वीगो स्कूटर को कंपनी बीएस4 स्पेसिफिकेशन्स के साथ कुछ इंटरनेशनल मार्केट में बेचती रहेगी।

Web Title: TVS Wego Scooter Discontinued In India No BS6 Update Expected In The Future

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे