TVS ने लॉन्च की Ntorq 125, यहां देखें फीचर्स और कीमत

By कोमल बड़ोदेकर | Published: February 6, 2018 02:48 PM2018-02-06T14:48:02+5:302018-02-06T15:06:07+5:30

Ntorq 125 में फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ, मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे कई अन्य हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं।

TVS Motors launches Ntorq 125, see Features and Price here | TVS ने लॉन्च की Ntorq 125, यहां देखें फीचर्स और कीमत

TVS ने लॉन्च की Ntorq 125, यहां देखें फीचर्स और कीमत

टीवीएस मोटर ने अपनी नई स्कूटर एनटॉर्क 125 को लॉन्च किया है। कॉन्सेप्ट स्कूटर पर आधारित है एनटॉर्क ऑटो एक्सपो 2016 में पेश हो चुकी है। स्टाइलिश लुक और नई तकनीक से लैस इस स्‍कूटर को खास तौर पर जेड जनरेशन यानी 18 साल से 24 साल के लोगों के लिए तैयार किया गया है। इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ, मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे कई अन्य हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं।

TVS Ntorq के फीचर्स

चार अगल-अलग रगों में लॉन्च हुई नई TVS एनटॉर्क 125 में नया CVTi-REVV तकनीक वाला 124.8cc सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 3-वॉल्व, एयर-कूल्ड SOHC इंजन दिया गया है। 7500 rpm वाला यह इंजन 9.2 bhp पावर और 10.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। 

कंपनी के मुताबिक इसकी अधिकतम रफ्तार 95 किमी/घंटा है। डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा इसमें कई हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं जिनमें नैविगेशन असिस्ट, टॉप-स्पीड रिकॉर्डर, इन-बिल्ट लैप-टाइमर, सर्विस रिमाइंडर, ट्रिप मीटर, इंजन ऑयल टेप्रेंचर और मल्टी-राइड स्टैटिस्टिक मोड्स जैसे  फीचर्स शामिल हैं। सबसे खास बात यह है कि इसमें स्मार्टफोन कनेक्ट करने जैसी सुविधा गई है। 

फिलहाल नई एनटॉर्क 125 भारत की सड़कों पर दौड़ने वाली सबसे एडवांस स्कूटरों में से एक हैं। कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 40 किलोमीटर चलेगी। फीचर्स और लुक के मामले में यह होंडा ऐक्टिवा 125, सुजुकी ऐक्सेस A125 को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रही है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 58,750 रुपये है।

Web Title: TVS Motors launches Ntorq 125, see Features and Price here

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :TVSटीवीएस