Toyota Yaris के ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की हो रही है सबसे ज्यादा बुकिंग, जानें कार की खासियत

By सुवासित दत्त | Published: May 21, 2018 11:03 AM2018-05-21T11:03:02+5:302018-05-21T11:03:02+5:30

Toyota Yaris सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। कार में 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 108 बीएचपी का पावर और 140Nm का टॉर्क देता है।

Toyota Yaris Registers 66 Per Cent Automatic Gearbox Bookings | Toyota Yaris के ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की हो रही है सबसे ज्यादा बुकिंग, जानें कार की खासियत

Toyota Yaris के ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की हो रही है सबसे ज्यादा बुकिंग, जानें कार की खासियत

Toyota Yaris को आधिकारिक तौर पर पिछले हफ्ते भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया गया। Toyota Yaris की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.75 लाख रुपये रखी गई है। ये कार सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। Toyota Yaris के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। कार के ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वर्जन की कीमत 9.95 लाख रुपये से लेकर 14.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। Toyota Yaris चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। खबर है कि Toyota Yaris के ऑटोमेटिक वर्जन को सबसे ज्यादा बुकिंग मिल रही है। Toyota Yaris को मिल रही बुकिंग में 66 फीसदी ऑटोमेटिक वर्जन के लिए है।

Toyota Camry Hybrid का अपडेटेड 2018 मॉडल लॉन्च, कीमत 37.22 लाख रुपये

कंपनी के दावों के मुताबिक Toyota Yaris का ऑटोमेटिक वर्जन 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। Toyota Yaris कई ऐसे फीचर्स से लैस है जो इस सेगमेंट में पहली बार दिए गए हैं। इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 60:40 स्प्लिट सीट, रूफ माउंटेड एसी, एंबिएंट लाइटिंग, पावर ड्राइवर सीट, फ्रंट पार्किंग सेंसर और कार के टॉप-एंड ट्रिम में पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 7 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, एबीएस और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

जल्द लॉन्च होगी 'Maruti Suzuki Corolla' और 'Toyota Baleno', जानें आखिर क्या है पूरा मामला

Toyota Yaris सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। कार में 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 108 बीएचपी का पावर और 140Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्टेप ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

Web Title: Toyota Yaris Registers 66 Per Cent Automatic Gearbox Bookings

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे