Toyota Camry Hybrid का अपडेटेड 2018 मॉडल लॉन्च, कीमत 37.22 लाख रुपये

By सुवासित दत्त | Published: April 12, 2018 01:09 PM2018-04-12T13:09:38+5:302018-04-12T13:09:38+5:30

ये Toyota Camry का आखिरी अपडेटेड मॉडल है क्योंकि इंटरनेशन मार्केट में इस कार के नेक्स्ट-जेनेरशन मॉडल को लॉन्च किया जा चुका है।

2018 Toyota Camry Hybrid launched at Rs 37.22 lakh | Toyota Camry Hybrid का अपडेटेड 2018 मॉडल लॉन्च, कीमत 37.22 लाख रुपये

Toyota Camry Hybrid का अपडेटेड 2018 मॉडल लॉन्च, कीमत 37.22 लाख रुपये

Toyota ने अपनी मशहूर कार Camry Hybrid के अपडेटेड 2018 मॉडल को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। 2018 Toyota Camry की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 37.22 लाख रुपये रखी गई है। कार के फ्रंट में चौड़े क्रोम ग्रिल और ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैंप लगाया गया है। वहीं, कार के रियर में रैपअराउंड टेल-लैंप और एलईडी ब्रेक लाइट लगाई गई है। 2018 Toyota Camry में 17-इंच का एलॉय व्हील और 215/55 R17 ट्यूबलेस रेडियल टायर्स लगाए गए हैं।

Toyota Yaris के वेरिएंट्स और फीचर्स की जानकारी लीक, जानें जल्द लॉन्च होने वाली इस कार में क्या है खास

2018 Toyota Camry की केबिन में भी बदलाव किए गए हैं। अब कार में टैन-कलर का कार्बन वुड फिनिश डैशबोर्ड, स्टीयरिंग, सेंटर कंसोल और डोर ट्रिम लगाया गया है। कार में 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील लगाया गया है जबकि पिछले मॉडल में 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया था। कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी अपडेट किया गया है। ये इंफोटेनमेंट सिस्टम ब्लूटूथ, यूएसबी और Aux-in कनेक्टिविटी ऑप्शन दिया गया है। इसके साथ 12 स्पीकर लगाए गए हैं।

18 मई को भारत में लॉन्च हो सकती है Toyota Yaris सेडान, जानें इसकी खासियत

फीचर्स की बात की जाए तो 2018 Toyota Camry में वायरलेस चार्जिंग प्वाइंट, 8-वे एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, लंबर सपोर्ट, मेमरी फंक्शन और वेंटिलेशन, 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर रियर सीट और कोलैप्सिबल हेडरेस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में सेफ्टी के लिए 9 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल्ड ब्रेक सिस्टम, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, ISOFIX इत्यादि जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

2018 Toyota Land Cruiser Prado ने दी भारतीय बाज़ार में दस्तक, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

2018 Toyota Camry Hybrid में 2.5-लीटर, 4-सिलिंडर इंजन लगा है जो 158 बीएचपी का पावर और 213Nm का टॉर्क देता है। इसके साथ एक हाइब्रिड सिस्टम लगाया गया है जिसमें 650V का मोटर लगाया गया है। ये मोटर 141 बीएचपी का पावर और 270Nm का टॉर्क देता है। ये Toyota Camry का आखिरी अपडेटेड मॉडल है क्योंकि इंटरनेशन मार्केट में इस कार के नेक्स्ट-जेनेरशन मॉडल को लॉन्च किया जा चुका है। अब Toyota Camry के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल को भारतीय बाज़ार में जल्द लॉन्च किया जाएगा।

Web Title: 2018 Toyota Camry Hybrid launched at Rs 37.22 lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे