खुद से चार्ज हो जाती है टोयोटा की कार 'वेलफायर', हैदराबाद से हैं सबसे ज्यादा ग्राहक

By रजनीश | Published: February 27, 2020 08:13 AM2020-02-27T08:13:33+5:302020-02-27T08:15:36+5:30

टोयोटा वेलफायर में पॉवर स्लाइडिंग डोर दिए गए हैं। कार के इंटीरियर में लेदर फिनिश दी गई है। इसकी सीट में मेमोरी सेटिंग्स फीचर दिया गया है। कार में जेबीएल के 17 स्पीकर दिए गए हैं जो प्रीमियम क्वालिटी का ऑडियो प्रदान करते हैं।

Toyota launches self-charging luxury vehicle Vellfire in India | खुद से चार्ज हो जाती है टोयोटा की कार 'वेलफायर', हैदराबाद से हैं सबसे ज्यादा ग्राहक

वेलफायर के इंजन में दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक हाइब्रिड बैटरी दी गई है।

Highlightsटोयोटा वेलफायर की देशभर के शोरूम में कीमत 79.5 लाख रुपये है।दुनियाभर में छह लाख से ज्यादा टोयोटा वेलफायर बेची जा चुकी हैं।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार ‘वेलफायर’ को बुधवार को भारतीय बाजार में पेश किया। मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) कैटेगरी की यह हाइब्रिड कार खुद चार्ज होती है। टोयोटा का कहना है कि उनकी यह नई वेलफायर कम ईंधन खपत में ग्राहकों को अच्छा एक्सपीरियंस प्रदान करती है। हाइब्रिड होने के साथ यह कार कार्बन उत्सर्जन भी कम करती है।

इंजन-
टोयोटा की वेलफायर में 2.5 लीटर का चार सिलेंडर वाला गैसोलिन हाइब्रिड इंजन है जो 115 एचपी की क्षमता प्रदान करता है। वेलफायर के इंजन में दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक हाइब्रिड बैटरी दी गई है जो उत्सर्जन को कम करती है। यह कार चलने के दौरान खुद से चार्ज होती है।

कीमत-
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन सोनी के अनुसार टोयोटा वेलफायर की देशभर के शोरूम में कीमत 79.5 लाख रुपये है। इस कार की अब तक 180 कारों की बुकिंग हो चुकी है। इसमें 20 प्रतिशत से अधिक ग्राहक हैदराबाद से ही हैं। कार की डिलिवरी के लिए इंतजार के बारे में सोनी ने कहा कि कंपनी की कोशिश बुधवार को बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को अप्रैल तक वाहन उपलब्ध कराने की है।

वेलफायर के स्लाइडिंग दरवाजे
वेलफायर के स्लाइडिंग दरवाजे


उन्होंने कहा कि दुनियाभर में छह लाख से ज्यादा टोयोटा वेलफायर बेची जा चुकी हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक मसाकाजु योशिमुरा ने कहा कि यह वाहन कंपनी के ‘शून्य कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन’ के लक्ष्य की दिशा में मध्य दीर्घावधि में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। हम बड़े पैमाने पर वाहनों के विद्युतीकरण की दिशा में काम करना जारी रखेंगे। 

फीचर्स-
कार में पॉवर स्लाइडिंग डोर दिए गए हैं। कार के इंटीरियर में लेदर फिनिश दी गई है। इसकी सीट में मेमोरी सेटिंग्स फीचर दिया गया है। कार में जेबीएल के 17 स्पीकर दिए गए हैं जो प्रीमियम क्वालिटी का ऑडियो प्रदान करते हैं। कार के भीतर एंबिएंट लाइट दी गई हैं जिनकों आप अपने माहौल और मूड के हिसाब से कई कलर में चेंज कर सकते हैं। कार के भीतर जलती ये लाइट बाहर से गुजर रहे लोगों को काफी शानदार दिखती है। सीट में सुपर लॉन्ग सीट स्लाइडिंग फंक्शन दिया गया है।

कार में 7 एयरबैग्स सहित व्हीकल डायनमिक्स मैनेजमेंट, व्हीकल परफॉर्मेंस कंट्रोल टेक्नॉलॉजी जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। कार में इमरजेंसी ब्रेक सिग्नल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (VSC) दिया गया है।

Web Title: Toyota launches self-charging luxury vehicle Vellfire in India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे