ये 5 बाइक एक लीटर में देती हैं 90 किलोमीटर से अधिक माइलेज, कीमत भी कम

By धीरज पाल | Published: November 11, 2018 07:52 AM2018-11-11T07:52:04+5:302018-11-11T07:52:04+5:30

Top 5 Bikes in India: भारत में जब भी मोटरसाइकिल की बात आती है तो सबसे पहले हीरो स्प्लेंडर की चर्चा होती है। हीरो अपने सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक रहा है।

Top 5 Motorcycles Mileage Over 90 Kmpl - Hero Splendor, Bajaj CT100 In india | ये 5 बाइक एक लीटर में देती हैं 90 किलोमीटर से अधिक माइलेज, कीमत भी कम

ये 5 बाइक एक लीटर में देती हैं 90 किलोमीटर से अधिक माइलेज, कीमत भी कम

भारत में जब कभी मोटरसाइकिल खरीदने की बात आती है तो मोटरसाइकिल के शो रूम में खरीदार एक प्रश्न जरूर उठाता है 'कितना देती है' यानी वो मोटरसाइकिल पर खर्च होने वाले ईंधन (पेट्रोल या डीजल) की बात करता है। यह प्रश्न हर वो आदमी के दिमाग में रहता है तो बाइक खरीदने आया है। 

इस प्रश्न का उठना ऐसे भी लाजमी है क्योंकि दिन-ब-दिन पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ रहे हैं।  अगर आपको अपनी बाइक से रोजाना कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है और आप पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर पेरशान है तो इन 5 बहेतरीन माइलेज वाली बाइक को खरीदकर अपनी परेशानी को कुछ हद तक कम कर सकते हैं। ये बाइक शानदार माइलेज के साथ आपके बजट में भी फिट बैठती है। ऐसे में आइए इन बाइक के बारे में जानते हैं...

1. Hero Splendor+ i3S

माइलेज- 102.5 km/l

भारत में जब भी मोटरसाइकिल की बात आती है तो सबसे पहले हीरो स्प्लेंडर की चर्चा होती है। हीरो अपने सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक रहा है। कंपनी का दावा है कि हीरो स्प्लेन्डर + i3S दमदार माइलेद देता है। यह एक लीटर में 102.5 किलोमीटर तक चल सकता है। यह  i3S टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। यह बाइक 97.2cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आता है और इसकी कीमत 51,911 रुपये है।

2. Bajaj CT100

माइलेज- 99.1 km/l

हीरो मोटोकॉर्प के बाद बजाज कंपनी ने मोटरसाइकिल बिक्री के मामले में मार्केट में अपनी धाक जमा ली है। बजाज सीटी100 मार्केट में अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल में से शामिल है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 99.1 km/l का दमदार माइलेज देता है। यह बाइक 97.27cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आता है जो 7.7 पीएस का पावर और 8.2Nm का टॉर्क देता है। CT 100 की कीमत 31,802 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। 


3. Bajaj PlatinaComforTec

माइलेज का दावा- 96.9 km/l

50,000 रुपये तक की टॉप 5 बाइक्स की इस लिस्ट में Bajaj ने एक बार फिर एंट्री मारी है। Bajaj Platina Comfertec काफी लंबे समय से ग्राहकों की पसंद बनी हुई है। इस बाइक में कंपनी ने 102 सीसी का इंजन लगाया है जो 7.9PS का अधिकतम पावर और 8.34Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। माइलेज की बात करें तो ये बाइक अपने मुकाबले की बाइक्स को कड़ी टक्कर देती है। कंपनी के दावों के मुताबिक Bajaj Platina Comfertec 104 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की कीमत 47,475 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

4. TVS Sport

माइलेज का दावा- 95 km/l

इस लिस्ट में अगला नाम है TVS Sport का जो कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है। TVS Sport में 99.7 सीसी का इंजन लगा है जो 7.4PS का पावर और 7.8NM का अधिकतम टॉर्क देता है। कंपनी की मानें तो ये बाइक 95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। TVS Sport की एक्स-शोरूम कीमत 34,990 रुपये से लेकर 45,811 रुपये के बीच रखी गई है।

5. Hero Splendor Pro

माइलेज का दावा- 93.2 km/l

हीरो मोटोकॉर्प की पेशकश है - स्प्लेंडर प्रो। एक 97.2 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन द्वारा संचालित, स्प्लेंडर प्रो 8.3 हॉर्स पावर और 8.05 एनएम टार्क प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि यह माइलेज के मामले में दमदा है जो93.2 km/l देता है। इसकी शुरुआती कीमत 48,520 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

 

English summary :
When it comes to buying a motorcycle in India, the first question by the buyer is about the mileage of the bike and then the pocket friendly budget which he can afford to spend on new motorcycles. Here are some bikes in India which has good mileage and is also in your budget.


Web Title: Top 5 Motorcycles Mileage Over 90 Kmpl - Hero Splendor, Bajaj CT100 In india

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bikeबाइक