धनतेरस पर खरीदने जा रहे हैं नई कार तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, काम होगा आसान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2019 12:04 IST2019-10-25T12:04:46+5:302019-10-25T12:04:46+5:30

कई बार कंपनियां ग्राहकों को शोरूम तक खींचने के लिये विज्ञापन के जरिये कई तरह के लुभावने ऑफर और डिस्काउंट देते हैं लेकिन जब कस्टमर्स शोरूम पहुंचते हैं तो हकीकत अलग होती है...

Things to remember while buying a new car buying Tips diwali dhanteras car offers | धनतेरस पर खरीदने जा रहे हैं नई कार तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, काम होगा आसान

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsजब आप कार खरीदने का प्लान बना रहे होंगे तो आपका एक बजट होगा। यदि नहीं है तो शोरूम जाने से पहले मोटा मोटी अपना एक बजट तैयार कर लें।

भारत में त्योहारी सीजन खासतौर पर धनतेरस और दीवाली में कार और बाइक की खूब खरीददारी होती है। अगर आप भी खरीदने जा रहे हैं नई कार तो कुछ मामूली लेकिन महत्वपूर्ण बातें हैं जिनका ध्यान आपको कार खरीदने के दौरान रखना चाहिये। आप पहली बार कार खरीदने जा रहे हैं तो आज हम आपको उन बातों के बारे में बता रहे हैं जो कि एक नई कार खरीदने वाले को हमेशा पता होना चाहिए...

डिस्काउंट/ऑफर
फेस्टिव सीजन में कई बार लोग पहले से ही कार खरीदने का प्लान बनाकर रखते हैं और कई बार त्योहार के दौरान कंपनियों की तरफ मिलने वाले ऑफर को देखते हुये कार खरीदने की तैयारी करते हैं। तो सबसे बड़ी बात ये जान लें कि कंपनियां जब टीवी, अखबार आदि के जरिये डिस्काउंट का प्रचार करते हैं तो उसमें कई बातें छिपी हुयी होती हैं। इसलिये कार खरीदते वक्त शोरूम जाकर डीलर से डिस्काउंट के बारे में अच्छी तरह से पूरी जानकारी ले लें।

एसेसरीज
जब नई बाइक या कार खरीदने जाते हैं तो उसकी कीमत आपको बाकी जगह से कम लगेगी लेकिन जब टोटल अमाउंट देने की बारी आती है तो आपको ज्यादा पैसे चुकाने होते हैं। ये पैसे कई बार एसेसरीज के नाम पर लिये जाते हैं। मसलन आप जब बाइक लेने जाते हैं तो उसमें हेलमेट, लेग गार्ड और ऐसी ही कई एसेसरीज का पैसा शुरुआत में कंपनी या शोरूम वाले नहीं बताते। जब बाइक फाइनल हो जाती है और पैसे देने की बारी आती है तब आपसे बताये गये पैसे से ज्यादा पैसे का बिल थमा दिया जाता है। इससे बेवजह की बहस होती है। इसलिये कोई भी कार या बाइक लेने से पहले इन सारी बातों को क्लियर कर लें। 

कार खरीदने से पहले इस प्रकार की पूरी जानकारी सेल्समैन से ले लेनी चाहिए। क्योंकि कार में भी सीट कवर और अन्य एसेसरीज के नाम पर बाद में ज्यादा पैसे लिये जाते हैं। इसलिये बेहतर होगा कि थोड़ा ज्यादा टाइम देकर पहले तसल्ली से पूरी जानकारी इकट्ठा कर लें जिससे कि बाद में आपको किसी भी प्रकार का नुकसान न उठाना पड़े।

कीमत
अगर आप कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो टीवी, अखबार में बतायी जाने वाली कीमत को ही पूरी तरह से सच न मानें। बेहतर होगा कि शोरूम जाकर सही तरीके से कीमत पता करें। इसके बाद आसपास के दो-तीन शोरूम में कीमत की जानकारी ले सकते हैं। प्रत्येक शोरूम में कार की कीमत अलग-अलग हो सकती है। ऐसा करने से आप अपने पैसे बचा सकेंगे। 

बजट
जब आप कार खरीदने का प्लान बना रहे होंगे तो आपका एक बजट होगा। यदि नहीं है तो शोरूम जाने से पहले मोटा मोटी अपना एक बजट तैयार कर लें। सामान्य तौर पर कार 3-4 लाख से शुरू 20-25 लाख रुपये तक की कीमत की हैं। इससे आप पहले से ही तय कर लेंगे कि आपको किस कार पर ज्यादा फोकस करना है। इससे आप क्लियर रहेंगे कि आपके बजट में किस कंपनी की कौन-कौन सी कार फिट होंगी। 

Web Title: Things to remember while buying a new car buying Tips diwali dhanteras car offers

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे