Tata Nexon XZ वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत और क्या है खासियत

By सुवासित दत्त | Published: March 27, 2018 10:54 AM2018-03-27T10:54:06+5:302018-03-27T10:54:06+5:30

Tata Nexon XZ के पेट्रोल वर्जन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये और डीज़ल वर्जन की कीमत 8.99 लाख रुपये रखी गई है।

Tata Nexon XZ Variant Launched in India, Price, photos, specification | Tata Nexon XZ वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत और क्या है खासियत

टाटा नेक्सन

HighlightsTata Nexon XZ वेरिएंट के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया हैTata Nexon XZ में 14 प्रीमियम फीचर्स को शामिल किया गया हैTata Nexon XZ सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है

Tata Motors ने अपनी मशहूर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon के वेरिएंट में विस्तार किया है। कंपनी ने Tata Nexon XZ वेरिएंट को भारतीय बाज़ार में उतारा है जिसके पेट्रोल और डीज़ल वर्जन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 7.99 लाख रुपये और 8.99 लाख रुपये रखी गई है। वेरिएंट लाइन अप में नए XZ वेरिएंट को  XT और XZ+ के बीच रखा जाएगा। अब ये एसयूवी XE, XM, XT, XZ और XZ+ ट्रिम में उपलब्ध होगी।

IPL 2018: Tata Nexon अगले तीन साल तक होगी IPL की ऑफिशियल पार्टनर

Tata Nexon XZ के लॉन्च के मौके पर टाटा मोटर्स के हेड-मार्केटिंग विवेक श्रीवास्तव ने कहा, 'हमारा ध्यान लगातार नए प्रोडक्ट्स तैयार करने के साथ साथ हमारे हर ब्रांड को और मज़बूत बनाने पर भी है। ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए हमने Nexon के नए वेरिएंट को बाज़ार में उतारा है। Tata Nexon XZ में 14 मजेदार फीचर्स शामिल किए गए हैं जो इस ब्रांड को और भी बेहतर बना रहे हैं।'

Tata Nexon XZ में 14 प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। ये फीचर्स अब तक सिर्फ XZ+ ट्रिम में ही उपलब्ध थे। नए वेरिएंट में प्रोजेक्टर हेडलैंप, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू, डे/नाइट IRVM, फ्लोटिंग डैशटॉप टचस्क्रीन (एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ), वॉयस कमांड, वॉयस अलर्ट्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 4 ट्वीटर्स, ड्राइव-अवे लॉकिंग फीचर, हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और सीटबेल्ट, रियर एसी वेंट्स और डोर ट्रिम पर फैब्रिक इंसर्ट्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।

1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी Tata Motors की कारें, कंपनी ने किया 60,000 रुपये तक का इज़ाफा

हालांकि, Tata Nexon XZ में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, फ्रंट फॉग लैंप, रियर फॉग लैंप, एलॉय व्हील, रियर डिफॉगर, 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट, सेंटर कंसोल, फ्रंट आर्मरेस्ट, स्मार्ट की, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन और रियर सेंटर आर्म रेस्ट जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं। XZ+ ट्रिम की तरह ही Tata Nexon के XZ वेरिएंट में डुअल-टोन कलर स्कीम में उपलब्ध होगी। ये एसयूवी 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

Tata Nexon में 1.2-लीटर Revotron टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर Revotorq टर्बो डीज़ल इंजन का ऑप्शन उपलब्ध है। इस एसयूवी में लगा पेट्रोल इंजन 108 बीएचपी और 170Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसका डीज़ल इंजन 108 बीएचपी और 260Nm का टॉर्क देता है। इन दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।

Web Title: Tata Nexon XZ Variant Launched in India, Price, photos, specification

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे