Suzuki ने सभी बाइक कंपनियों को पछाड़ा, नवंबर में बेचे 24 प्रतिशत अधिक मोटसाइकिल

By भाषा | Published: December 2, 2018 06:20 AM2018-12-02T06:20:24+5:302018-12-02T06:20:24+5:30

कंपनी के प्रबंध निदेशक सातोषी उचिदा ने प्रदर्शन पर कहा, “नवंबर और उससे पहले लगातार दोहरे अंकों में वृद्धि भारत में सुजुकी के प्रति लोगों के विश्वास को दिखाता है।

Suzuki sold 24 percent more motorbike in November | Suzuki ने सभी बाइक कंपनियों को पछाड़ा, नवंबर में बेचे 24 प्रतिशत अधिक मोटसाइकिल

Suzuki ने सभी बाइक कंपनियों को पछाड़ा, नवंबर में बेचे 24 प्रतिशत अधिक मोटसाइकिल

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने नवंबर में घरेलू बाजार में 24.19 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 53,058 दोपहिया वाहन बेचे। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 42,722 गाड़ियों की बिक्री की।

कंपनी के प्रबंध निदेशक सातोषी उचिदा ने प्रदर्शन पर कहा, “नवंबर और उससे पहले लगातार दोहरे अंकों में वृद्धि भारत में सुजुकी के प्रति लोगों के विश्वास को दिखाता है। हम आने वाले महीनों में भी इस वृद्धि दर को बनाये रखने और वित्त वर्ष 2018-19 में वाहनों की बिक्री के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने को लेकर आश्वस्त हैं।” 

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने नवंबर में 13।86% की वृद्धि के साथ कुल 56,531 (घरेलू और निर्यात) दोपहिया वाहनों की बिक्री की। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी ने 49,647 वाहन बेचे थे। कंपनी ने अप्रैल- नवंबर, 2018 के बीच 4,93,329 वाहनों की बिक्री का आंकड़ा हासिल कर लिया। 

Web Title: Suzuki sold 24 percent more motorbike in November

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे