Suzuki Gixxer अब हुई ABS से लैस, कीमत 87,250 रुपये

By सुवासित दत्त | Published: May 28, 2018 04:05 PM2018-05-28T16:05:52+5:302018-05-28T16:05:52+5:30

Suzuki Gixxer के एबीएस वेरिएंट में भी 154.9 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है जो 14.5 बीएचपी का पावर और 14Nm का टॉर्क देता है।

Suzuki Gixxer ABS Launched In India, Priced At ₹ 87,250 | Suzuki Gixxer अब हुई ABS से लैस, कीमत 87,250 रुपये

Suzuki Gixxer अब हुई ABS से लैस, कीमत 87,250 रुपये

सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी मशहूर बाइक Suzuki Gixxer को अब ABS से लैस कर दिया है। 2018 Suzuki Gixxer को अब सिंगल-चैनल एबीएस यूनिट से लैस कर दिया गया है। दिल्ली में बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 87,250 रुपये रखी गई है। ये बाइक के रियर डिस्क ब्रेक वेरिएंट से 6,321 रुपये और बेसिक सिंगल डिस्क ब्रेक वेरिएंट से 10,235 रुपये महंगी है।

2018 Suzuki GSX-S750 भारत में लॉन्च, कीमत 7.45 लाख रुपये

Suzuki Gixxer ABS के लॉन्च के मौके पर कंपनी के एग्जिक्युटिव वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) संजीव राजशेखरन ने कहा, 'लॉन्च के वक्त से ही Suzuki Gixxer ने बाज़ार मे अपनी अलग पहचान बनाई है। एबीएस से लैस हो जाने के बाद ग्राहक इस बाइक की राइड को और भी ज्यादा पसंद करेंगे।'

Suzuki Gixxer के एबीएस वेरिएंट में भी 154.9 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है जो 14.5 बीएचपी का पावर और 14Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। बाइक में 266mm डिस्क ब्रेक अपफ्रंट और 240mm रियर डिस्क लगाया गया है। सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो बाइक में फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है।

Suzuki Intruder FI भारत में लॉन्च, कीमत 1.06 लाख रुपये

बाइक में ऑटो हेडलैंप ऑन (AHO), एलईडी टेललैंप, फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, क्रोम-टिप्ड ट्विन एग्जहॉस्ट, 3-स्पोक लाइट व्हील, टू-पीस रियर फेंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Suzuki Gixxer ABS तीन कलर ऑप्शन  में उपलब्ध है।

Web Title: Suzuki Gixxer ABS Launched In India, Priced At ₹ 87,250

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे