Suzuki Gixxer 250: भारत की सड़कों पर धमाल मचाने के लिए तैयार है सुजुकी जिक्सर, जल्द होगी लॉन्च

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 20, 2018 05:35 PM2018-07-20T17:35:51+5:302018-07-20T17:45:28+5:30

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया लिमिटेड अगले साल फिर से 250cc सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। खबरों के मुताबिक कंपनी अहले साल Suzuki Gixxer 250 लॉन्च करने वाली  है।

suzuki gixxer 250 to be launch next year in India, See specifications | Suzuki Gixxer 250: भारत की सड़कों पर धमाल मचाने के लिए तैयार है सुजुकी जिक्सर, जल्द होगी लॉन्च

Suzuki Gixxer 250: भारत की सड़कों पर धमाल मचाने के लिए तैयार है सुजुकी जिक्सर, जल्द होगी लॉन्च

Highlights250cc सेगमेंट में एक बार फिर कदम रखने जा रही है सुजुकीइसके पहले Inazuma 250 को भारतीय बाजार में उतारा थाकीमत एक्स शोरूम कीमत 1.4 लाख से 1.5 लाख हो सकती है

नई दिल्ली, 20 जुलाई। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया लिमिटेड अगले साल फिर से 250cc सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। खबरों के मुताबिक कंपनी अहले साल Suzuki Gixxer 250 लॉन्च करने वाली  है। इससे पहले 250cc सेगमेंट में सुजुकी ने अपनी पॉवरफुल बाइक Inazuma 250 को भारतीय बाजार में उतारा था। Suzuki  Inazuma 250 अपने आसमान छूती कीमत और साधारण लुक्स के चलते भारतीय बाजार मे ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई।

कंपनी  का कहना है कि उन्होंने पिछले कई साल से इस प्रोडक्ट पर काम किया है और अगले साल इस बाइक को लॉन्च करने वाली है। 150 सीसी सेगमेंट में  Gixxer पहले से ही भारतीय बाजार में अपनी पहचान बना चुका है। जो ग्राहक Gixxer से परफॉर्मेंस बाइक की ओर सिफ्ट होना चाहते हैं उनके लिए Gixxer 250 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

दोपहिया, चारपहिया गाड़ियों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस जरूरी, इसके बिना नहीं खरीद सकेंगे नए वाहन: सुप्रीम कोर्ट

Suzuki का कहना है कि Gixxer 250 को एक स्ट्रीट फाइटर बाइक के रूप में लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक को  GSX-S750 और  GSX-S1000 की तरह एक मस्कूलर और प्रीमियम लुक दिया जाएगा। बता दें कि  GSX-S750 और  GSX-S1000 पहले से ही भारतीय बाजार में मौजूद है। एक खबर के मुताबिक Gixxer 250 के  Houje 300 के जैसा भी हो सकता है। इस बाइक में एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप और ऑल डिजिटल क्लसटर लगाया जाएगा।

इंजन की बात करें तो  Gixxer 250 में 250cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा होगा जो तकरीबन 22 से 25hp का पावर देगा। कम कीमत को ध्यान रखकर कंपनी ने इस बाइक में ऑल कूल्ड इंजन लगाया है। इंजन की बांकी जानकारियां का आने वाले दिनों में पता लग पाएगा।

एक अनुमान के मुताबिक  Gixxer 250 की कीमत एक्स शोरूम कीमत 1.4 लाख से 1.5 लाख हो सकती है। बाजार में इस बाइक की टक्कर  Yamaha FZ25 और Honda CBR 250 से होगी।  

रिपोर्ट- विक्रमादित्य सिंह सोलंकी

Web Title: suzuki gixxer 250 to be launch next year in India, See specifications

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे