सेकेन्ड जनरेशन Honda Amaze की 7,290 युनिट्स को किया जाएगा रिकॉल, जानें क्या है वजह

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 21, 2018 13:27 IST2018-07-21T13:27:05+5:302018-07-21T13:27:05+5:30

ये खराबी Honda Amaze के उन मॉडल्स में देखी जा रही है जो 17 अप्रैल 2018 से लेकर 24 अप्रैल 2018 के बीच बनी है।

second-generation-honda-amaze-to-be-recalled-eps-issue | सेकेन्ड जनरेशन Honda Amaze की 7,290 युनिट्स को किया जाएगा रिकॉल, जानें क्या है वजह

सेकेन्ड जनरेशन Honda Amaze की 7,290 युनिट्स को किया जाएगा रिकॉल, जानें क्या है वजह

कुछ ही महीने पहले लॉन्च हुई होंडा की सेकेन्ड जनरेशन Honda Amaze की 7,290 युनिट्स को रिकॉल करने का फैसला लिया गया है। प्रभावित कार मॉडल्स को 26 जुलाई से रिकॉल किया जाएगा।

Honda ने कहा है कंपनी इस बदलाव के लिए पैसा नहीं लेगी। होंडा कार डिलर्स सभी प्रभावित कार ऑनर से बात करेंगे। इसके अलावा कार ऑनर खुद से भी अपने कार की जांच कर सकते हैं। जांच के लिए कार ऑनर्स को 17 कैरेक्टर वाला अल्फा न्यूमेरिक "व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर" को कंपनी के वेबसाइट पर सब्मिट करना होगा।

ये भी पढ़ें: अगस्त 2018 से महंगी हो जाएंगी Honda की कारें, जानें नई कीमत

सेकेन्ड जनरेशन Honda Amaze के कुछ युनिट्स के इपीएस (इलेक्ट्रीक असिस्ट पावर स्टीयरिंग) सेंसर में खराबी देखी जा रही है। ये खराबी Honda Amaze के उन मॉडल्स में देखी जा रही है जो 17 अप्रैल 2018 से लेकर 24 अप्रैल 2018 के बीच बनी है। कंपनी का कहना है कि इन कारों में जब EPS इंडिकेटर लाइट ऑन होता है तब ड्राइवर को स्टीयरिंग थोडा भारी लग सकता है। कंपनी जांच के बाद जरूरत के अनुसार इसे बदल देगी।

नई Amaze में क्रोम ग्रिल, नया हेडलैंप क्लस्टर और एलईडी पोजिशन लैम्प लगाया गया है। इसके अलावा इस कार में पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, नया एलॉय व्हील, Digipad 2.0, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बूट स्पेस को बढा कर 420 लीटर का बनाया गया है, वहीं इसके व्हील बेस में भी 65mm की बढोतरी की गई है। 

ये भी पढ़ें: नई Honda Amaze ने दी कंपनी को रफ्तार, मई 2018 की बिक्री में बड़ा उछाल

इंजन की बात करें तो सेकेंड-जेनेरेशन Honda Amaze में एक दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें एक 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन लगा है। 

कीमत की बात करें सेकेंड-जेनेरेशन Honda Amaze पेट्रोल वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत  5.59 लाख से 7.99 लाख रुपये हैं।  वहीं डीजल वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत कीमत 6.69 लाख से 8.99 लाख रुपये है।

English summary :
Honda Car India has decided to recall 7,290 units of its recently launched second generation of Honda Amaze. The company has identified some technical problem with the electric assist power steering (EPS). The units with faulty EPS were manufactured between April 17-24, 2018. The faulty EPS in recalled units will be replace free of cost.


Web Title: second-generation-honda-amaze-to-be-recalled-eps-issue

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे