Renault जल्द लाएगी एक नई ग्लोबल कार, जानें क्या होगा खास

By सुवासित दत्त | Published: January 9, 2018 03:57 PM2018-01-09T15:57:49+5:302018-01-09T16:03:55+5:30

साल 2012 में Renault Duster के साथ कंपनी ने पहली बार भारतीय बाज़ार में कदम रखा था। Renault Duster एक गेम चेंजर प्रोडक्ट था जिसने सब-4 मीटर एसयूवी की भारत में नींव रखी थी।

Renault to develop another global car in India | Renault जल्द लाएगी एक नई ग्लोबल कार, जानें क्या होगा खास

रेनो क्विड

HighlightsRenault ने साल 2012 में भारत में कदम रखा थाRenault Kwid और Duster को एक गेम चेंजर प्रोडक्ट माना जाता हैऑटो एक्सपो में दिख सकती है नई ग्लोबल कार की झलक

फ्रांस की मशहूर कार निर्माता कंपनी Renault ने भारत में अपनी ग्लोबल मिनी कार Kwid को उतारकर बाज़ार में सनसनी फैला दी थी। Renault Kwid को भारत में काफी पसंद किया जाता है और भारत में इसकी सफलता के बाद कंपनी जल्द ही एक नई ग्लोबल कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Renault ने इस नई ग्लोबल कार के लिए 400 डॉलर का निवेश करेगी।

इस नई कार को Renault-Nissan के चेन्नई स्थित टेक्निकल सेंटर में तैयार किया जाएगा। ये एक सब-4 मीटर कार होगी और इसे भारत में साल 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी अपने CMF-A प्लेटफॉर्म को भी अपडेट किया है। ये वही प्लेटफॉर्म है जिसपर Renault Kwid को तैयार किया जाता है। कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के सूत्रों ने बताया है कि Renault इन दिनों एक प्रीमियम हैचबैक और एक कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है जिसके लिए कंपनी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर में काम चल रहा है। खबर ये भी है कि Renault इन दोनों कारों को 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस भी कर सकती है। इसके लिए

इस बारे में जब कंपनी से पूछा गया तो Renault के प्रवक्ता ने कहा, 'कंपनी की पॉलिसी के तहत हम ऐसी कोई जानकारी साझा नहीं कर सकते। लेकिन, इतना तय है कि हम जो भी प्रोडक्ट लाएंगे, वो एक गेम चेंजर प्रोडक्ट होगा और अपने सेगमेंट में एक नई पहचान लेकर आएगा।'

गौरतलब है कि साल 2012 में Renault Duster के साथ कंपनी ने पहली बार भारतीय बाज़ार में कदम रखा था। Renault Duster एक गेम चेंजर प्रोडक्ट था जिसने सब-4 मीटर एसयूवी की भारत में नींव रखी थी। इसके बाद साल 2015 में कंपनी ने Renault Kwid को लॉन्च कर के एंट्री लेवल हैचबैक कार सेगमेंट में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। 

Web Title: Renault to develop another global car in India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे