पोर्श भारत में लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक कार टायकन, 4 मिनट चार्ज पर दौड़ेगी 100 किलोमीटर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 30, 2019 14:05 IST2019-07-30T14:05:28+5:302019-07-30T14:05:28+5:30

इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से दी जा रही कई तरह की छूट कंपनियों को इलेक्ट्रिक कार बनाने की तरफ आकर्षित भी कर रही हैं।

Porsche's First All Electric Car The Taycan To Launch In India By March 2020 | पोर्श भारत में लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक कार टायकन, 4 मिनट चार्ज पर दौड़ेगी 100 किलोमीटर

प्रतीकात्मक फोटो

इलेक्ट्रिक बाइक और कार की तरफ तेजी से बढ़ते वाहन निर्माता कंपनियों में अब पोर्श ( Porsche) भी शामिल हो गई है। यह कंपनी लग्जरी कार बनाने के लिए जानी जाती है। कंपनी अगले साल मई 2020 तक भारतीय बाजार इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी मे है। कंपनी कार को टायकन (Taycan) नाम से लॉन्च कर सकती है। 

यह जानकारी कंपनी ने सोमवार को अपनी फेसलिफ्ट मैकेन एसयूवी की लॉन्चिंग के मौके पर दी। कंपनी की आने वाली इलेक्ट्रिक कार को उसकी चार्जिंग खास बनाती है। इलेक्ट्रिक कार 'टायकन' मात्र 4 मिनट चार्जिंग से 100 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

पोर्श इंडिया के डायरेक्टर पवन शेट्टी ने कहा, 'ग्लोबल मार्केट में टायकन कार को सितंबर में किसी समय लॉन्च किया जाएगा। कार टायकन की लॉन्चिंग के साथ ही पोर्श भारत में इलेक्ट्रिक कार लाने वाली कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी। 

शेट्टी ने इलेक्ट्रिक कार टायकन के बारे में बताया कि 'इसे 800 वोल्ट आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। यही वजह है कि कार 4 मिनट की चार्जिंग मात्र से 100 किलोमीटर तक दूरी तय करने में सक्षम है। वहीं फुल चार्ज पर यह आसानी से 500 किलोमीटर का सफर तय करने में सक्षम है।

चार्जिंग की सुविधा के लिए 5-स्टार होटलों से करार 
शेट्टी ने बताया कि पोर्श इंडिया ने अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों की चार्जिंग की सुविधा देने के लिए स्थानीय 5-स्टार होटलों से करार किया है। 

इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से दी जा रही कई तरह की छूट कंपनियों को इलेक्ट्रिक कार बनाने की तरफ आकर्षित भी कर रही हैं। हाल ही में ई वाहनों को लेकर सरकार की तरफ से जीएसटी दर में दी गई छूट का कई वाहन निर्माताओं ने स्वागत भी किया। यही वजह है कि कई कंपनियां भारत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना बना रही हैं। 

अभी तक होंडा, टाटा, ह्यूंडई, महिंद्रा सहित कई और कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च भी कर दी हैं। लग्जरी कंपनियों की बात करें तो पिछले महीने ऑडी ने भारत में इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-ट्रॉन (e-tron) पेश की। इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। बीएमडब्ल्यू भी i3 नाम से इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी पर है।

Web Title: Porsche's First All Electric Car The Taycan To Launch In India By March 2020

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे