Toyota Fortuner और Innova Crysta के 2,628 यूनिट्स को किया गया रिकॉल

By सुवासित दत्त | Published: July 11, 2018 11:12 AM2018-07-11T11:12:19+5:302018-07-11T11:12:19+5:30

कंपनी ने हाल ही में Toyota Yaris को भारत में लॉन्च किया है।

Over 2000 Units Of Toyota Innova Crysta And Fortuner Recalled | Toyota Fortuner और Innova Crysta के 2,628 यूनिट्स को किया गया रिकॉल

Toyota Fortuner और Innova Crysta के 2,628 यूनिट्स को किया गया रिकॉल


टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी दो मशहूर कार - Toyota Fortuner और Toyota Innova Crysta के 2,628 यूनिट्स को रिकॉल करने का फैसला किया है। इन कारों के फ्यूल होज़ राउटिंग में खराबी की शिकायत मिली थी। ये वो कारें हैं जिन्हें 18 जुलाई, 2016 से लेकर 22 मार्च, 2018 के बीच तैयार किया गया है। आपको बता दें कि रिकॉल की गईं 2,628 यूनिट्स सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट वाली कारें हैं। अगर ज़रूरत पड़ी तो कंपनी अपने खर्चे पर खराब पुर्जे को बदलेगी।

Toyota Camry Hybrid का अपडेटेड 2018 मॉडल लॉन्च, कीमत 37.22 लाख रुपये

कंपनी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हम अपने ग्राहकों की सेफ्टी के लिए प्रतिबद्ध हैं और ऐसे में हम इस खराबी को जल्द से जल्द दूर करना चाहते हैं। हम जल्द ही इन कारों को वापस मंगा कर खराबी को दूर करेंगे।' मई 2018 में भी Toyota ने Innova Crysta को रिकॉल किया था। तब इसके वायर हारनेस में खराबी पाई गई थी। ये वो कारें थीं जिन्हें अप्रैल 2016 से लेकर जनवरी, 2018 के बीच तैयार किया गया था।

दोनों ही कारें भारतीय बाज़ार में ग्राहकों की पसंद बनी हुई हैं। जून 2018 में Toyota Innova Crysta के 6,426 यूनिट और Toyota Frotuner के 2,041 यूनिट की बिक्री हुई। पिछले 6 महीनों में पिछले साल के मुकाबले कंपनी को करीब 23 फीसदी का फायदा हुआ है। 

Toyota Yaris के ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की हो रही है सबसे ज्यादा बुकिंग, जानें कार की खासियत

कंपनी ने हाल ही में Toyota Yaris को भारत में लॉन्च किया है। मई 2018 में Toyota Yaris के कुल 2,843 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस कार को भी भारतीय बाज़ार में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रहा है।

Web Title: Over 2000 Units Of Toyota Innova Crysta And Fortuner Recalled

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे