Ford FreeStyle की ऑनलाइन बुकिंग Amazon पर शुरू, जानें तरीका

By सुवासित दत्त | Published: April 14, 2018 11:25 AM2018-04-14T11:25:13+5:302018-04-14T11:25:13+5:30

Ford FreeStyle 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर TiVCT पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर डीज़ल इंजन ऑप्शन में आएगी।

Online Bookings For Ford Freestyle To Start On Amazon On April 14 | Ford FreeStyle की ऑनलाइन बुकिंग Amazon पर शुरू, जानें तरीका

Ford FreeStyle की ऑनलाइन बुकिंग Amazon पर शुरू, जानें तरीका

जल्द लॉन्च होने वाली Ford FreeStyle की ऑनलाइन बुकिंग 14 अप्रैल यानी आज से अमेज़न पर शुरू हो रही है। Amazon पर Ford FreeStyle की बुकिंग आज 2 बजे शुरू होगी और ये सिर्फ 24 घंटे तक लागू होगी। इस दौरान पहले 100 ग्राहकों को कार बुक करने का मौका मिलेगा। Amazon पर इस कार को 10,000 की शुरुआती कीमत अदा कर बुक किया जा सकता है। ग्राहक ऑनलाइन बुकिंग के दौरान वेरिएंट, कलर और इंजन ऑप्शन भी चुन सकते हैं। 

Mahindra और Ford ने मिलाया हाथ, भारतीय बाज़ार के लिए जल्द बनाएंगी 2 एसयूवी और इलेक्ट्रिक कार

Ford FreeStyle देश की पहली कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल है जिसका मुकाबला Hyundai i20 Active, Toyota Etios Cross और Maruti Suzuki S Cross से होगा। इस कार के लॉन्च की तारीख अभी तक तय नहीं हुई है लेकिन खबर है कि इसे अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है।

Ford EcoSport नए Titanium+ पेट्रोल वेरिएंट में लॉन्च, कीमत 10.47 लाख रुपये

Ford FreeStyle 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर TiVCT पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर डीज़ल इंजन ऑप्शन में आएगी। कार में लगा पेट्रोल इंजन 96 बीएचपी का पावर और 120Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसका डीज़ल इंजन 100 बीएचपी का पावर और 215Nm का टॉर्क देगा। इन दोनों इंजन को को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक कार के पेट्रोल वर्जन का माइलेज 19.0 किलोमीटर प्रति लीटर और डीज़ल वर्जन का माइलेज 24.4 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Ford FreeStyle में ऑटोमेटिक हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, पावर विंडो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, 6.5-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन, SYNC3 इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट), एबीएस, ईबीडी, इंमोबिलाइज़र इत्यादि जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

Web Title: Online Bookings For Ford Freestyle To Start On Amazon On April 14

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे