ओला ने भारत में लॉन्च किया अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर, दाम 99,999 से शुरू, जानिए पूरी डिटेल

By विनीत कुमार | Published: August 15, 2021 03:23 PM2021-08-15T15:23:05+5:302021-08-15T15:23:05+5:30

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 8 सितंबर 2021 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और डिलीवरी अक्टूबर 2021 से शुरू होगी। स्कूटर की डिलीवरी सीधे ग्राहकों के घर पर की जाएगी।

Ola Electric scooter launched in India know price, colours varints and all details | ओला ने भारत में लॉन्च किया अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर, दाम 99,999 से शुरू, जानिए पूरी डिटेल

ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च (फोटो- ओला)

Highlightsओला इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट, S1 और S1 प्रो के नाम से लॉन्च किए गए हैं।ओला S1 प्रो वेरिएंट की कीमत 1 लाख 29 हजार 999 रखी गई है।ओला S1 पांच रंगों में, S1 दस रंगों में उपलब्ध होगा, ऑनलाइन केवल 499 रुपये देकर कर सकते हैं बुक

नई दिल्ली: ओला इलेक्ट्रिक ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1 भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही थी। स्कूटर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। S1 वेरिएट की कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो रही है। वहीं ओला S1 प्रो वेरिएंट की कीमत 1 लाख 29 हजार 999 (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Ola Electric scooter: S1 और S1 प्रो में अंतर

दोनों वेरिएंट के परफॉरमेंस, रेंज, राइडिंग मोड्स की संख्या और रंग आदि में अंतर है। हालांकि मूल डिजायन देखने में करीब-करीब एक जैसा ही है। S1 प्रो में जरूर कुछ अलग और बेहतर फीचर्स दिए गए हैं। मसलन, वॉयस कंट्रोल, हिल होल्ड और क्रूज़ कंट्रोल जैसी सुविधाएं आपको S1 प्रो में मिलेंगी।

साथ ही S1 प्रो वेरिएंट में एक्सलरेशन भी तेज है। इसकी रेंज अधिक है। इसके अलावा इसकी टॉप स्पीड भी S1 वेरिएंट से अलग है। Ola S1 जहां 121 किमी रेंज के साथ 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड देता है वहीं,  S1 प्रो 181 किमी रेंज के साथ टॉप स्पीड के तौर पर 115 किमी प्रतिघंटा का दावा करता है।

एक विशेष अंतर दोनों वेरिएंट में ये भी है कि S1 प्रो तीन राइडिंग मोड्स के साथ है। इसमें नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर है। वहीं Ola S1 में दो राइडिंग मोड्स- नॉर्मल और स्पोर्ट्स मौजूद हैं।

ओला S1 पांच रंगों में, S1 दस रंगों में उपलब्ध

ओला S1 अभी पांच रंगों में उपलब्ध कराया गया है। वहीं S1 प्रो दस रंगों की व्यापक रेंज पेश करता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3GB रैम और 4G, वाई-फाई और ब्लूटूथ के माध्यम से हाई-स्पीड कनेक्टिविटी के साथ एक स्मार्ट वाहन नियंत्रण इकाई (VCU) भी मिलती है। 

S1 प्रो में रिवर्स पार्क असिस्ट फंक्शन के साथ-साथ हिल होल्ड सिस्टम और  क्रूज कंट्रोल मौजूद हैं। अन्य कई और फीचर्स भी हैं। इसमें लॉक/अनलॉक, रिमोट बूट लॉक/अनलॉक, ऑनबोर्ड नेविगेशन, जियो-फेंसिंग, मोबाइल फोन कॉल और संदेश अलर्ट के साथ-साथ एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम आदि शामिल हैं।

बताते चलें कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 8 सितंबर 2021 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और डिलीवरी अक्टूबर 2021 से शुरू होगी। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वेरिएंट भारत के 1000 शहरों में पेश किए जाएंगे। ओला के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी ग्राहकों के घर पर की जाएगी। स्कूटर के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। केवल 499 रुपये में इसे ओला की वेबसाइट पर जाकर बुक किया जा सकता है।

Web Title: Ola Electric scooter launched in India know price, colours varints and all details

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :olaओला