Nissan Sunny का स्पेशल एडिशन लॉन्च, 50 नए फीचर्स शामिल

By सुवासित दत्त | Published: September 17, 2018 11:16 AM2018-09-17T11:16:31+5:302018-09-17T11:16:31+5:30

Nissan Sunny के स्पेशल एडिशन के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Nissan Sunny Special Edition Launched; Gets Over 50 New Features | Nissan Sunny का स्पेशल एडिशन लॉन्च, 50 नए फीचर्स शामिल

Nissan Sunny का स्पेशल एडिशन लॉन्च, 50 नए फीचर्स शामिल

निसान इंडिया ने अपनी प्रीमियम सेडान Nissan Sunny के स्पेशल एडिशन को बाज़ार में उतारा है। Nissan Sunny के इस स्पेशल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 8.48 लाख रुपये रखी गई है। इस स्पेशल एडिशन को स्पोर्टी ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। साथ ही अब इसमें 50 नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है। कार में नया बॉडी डेकल्स, नया ब्लैक रूफ रैप, ब्लैक व्हील कवर और नया रियर स्पवॉयलर लगाया गया है।

Nissan Sunny के स्पेशल एडिशन में एडवांस इंटेलिजेंट NissanConnect कार टेक्नोलॉजी लगाई गई है। कार में 6.2-इंच टचस्क्रीन AVN के साथ फोन मिररिंग की सुविधा भी दी गई है। कंपनी ने इस कार को जियो-फेंसिंग, स्पीड अलर्ट, कर्फ्यू अलर्ट, लोकेट माय कार, शेयर माय कार लोकेशन, की-लेस एंट्री, पुश-स्टॉप स्टार्ट, डुअल एयरबैग, ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसे फीचर्स से लैस किया है।

Nissan Sunny के स्पेशल एडिशन के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये कार 1.5-लीटर डीज़ल और पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। कार में लगा डीज़ल इंजन 84.8 बीएचपी का पावर और 200Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसका पेट्रोल इंजन 97.6 बीएचपी का पावर और 134Nm का टॉर्क देता है। कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल और X-Tronic CVT का ऑप्शन भी उपलब्ध है।

Web Title: Nissan Sunny Special Edition Launched; Gets Over 50 New Features

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे