नेशनल हाइवे ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा वसूली गई रकम

By भाषा | Updated: January 15, 2020 08:54 IST2020-01-15T08:54:14+5:302020-01-15T08:54:14+5:30

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा था कि 15 जनवरी से निजी और कमर्शियल सभी तरह वाहनों के लिए 'फास्टैग' अनिवार्य हो जाएगा। फास्टैग (FASTag) रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टैग है।

NHAI records highest daily toll collection at Rs 86.2 cr Chairman | नेशनल हाइवे ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा वसूली गई रकम

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsएनएचएआई के चेयरमैन सुखबीर सिंह संधु ने कहा, एनएचएआई का एक दिन का पथकर संग्रह दो दिन पहले (रविवार को) रिकार्ड 86.2 करेाड़ रुपये रहा।गाड़ी में फास्टैग लगाने के बाद टोल प्लाजा पर पैसों का भुगतान करने के लिए रुकने की जरूरत नहीं होगी और गाड़ी के गुजरते ही फास्टैग के माध्यम से पैसे अकाउंट से खुद कट जाएंगे।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के चेयरमैन सुखबीर सिंह संधु ने कहा कि प्राधिकरण ने रविवार को 86.2 करोड़ रुपये पथकर संग्रह किया जो किसी एक दिन में अब तक का सबसे ऊंचा संग्रह है। पथकर वसूली की इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली फास्टैग के जरिये जनवरी 2020 में सबसे ऊंचा दैनिक संग्रह 50 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले नवंबर 2019 में एक दिन इलेक्ट्रानिक प्रणाली से 23 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ था।

संधु ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह के दौरान मंगलवार को कहा, ‘‘एनएचएआई का एक दिन का पथकर संग्रह दो दिन पहले (रविवार को) रिकार्ड 86.2 करेाड़ रुपये रहा।’’ उन्होंने कहा कि फास्टैग के जरिये किए जाने वाले दैनिक पथकर भुगतान की संख्या भी बढ़कर जनवरी 2020 में औसतन 30 लाख प्रतिदिन हो गयी है। जुलाई में यह औसत दैनिक आठ लाख था। दिसंबर 2019 तक एक करोड़ से अधिक फास्टैग जारी किये गए थे।

नेशनल हाइवे पर फास्टैग अनिवार्य हो चुका है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा था कि 15 जनवरी से निजी और कमर्शियल सभी तरह वाहनों के लिए 'फास्टैग' अनिवार्य हो जाएगा। फास्टैग (FASTag) रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टैग है। इसके जरिए टोल प्लाजा पर ऑटोमैटिक भुगतान हो जाता है।

फास्टैग को गाड़ी के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है। गाड़ी में फास्टैग लगाने के बाद टोल प्लाजा पर पैसों का भुगतान करने के लिए रुकने की जरूरत नहीं होगी और गाड़ी के गुजरते ही फास्टैग के माध्यम से पैसे अकाउंट से खुद कट जाएंगे। इसके अलावा, अगर कोई गाड़ी बिना फास्टैग के FASTag लेन से गुजरती है तो उससे दोगुनी फीस वसूली जाएगी।

फास्टैग बैंक अकाउंट या नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पेमेंट वॉलेट से लिंक होता है। फास्टैग स्टीकर को अधिकतर सरकारी बैंकों और हाइवे पर स्थित टोल प्लाजा से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इसे अमेजन, पेटीएम जैसे ऑनलाइन माध्यमों से भी खरीदा जा सकता है।

Web Title: NHAI records highest daily toll collection at Rs 86.2 cr Chairman

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे