2018 Maruti Suzuki Swift : जानें क्या कार से जुड़ी 5 खास बातें

By सुवासित दत्त | Published: December 20, 2017 12:55 PM2017-12-20T12:55:47+5:302017-12-20T12:59:43+5:30

2018 Maruti Suzuki Swift को दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया जाएगा। इस कार का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है।

New 2018 Maruti Swift: 5 things to know | 2018 Maruti Suzuki Swift : जानें क्या कार से जुड़ी 5 खास बातें

2018 मारुति सुजुकी स्विफ्ट

Highlights2018 मारुति सुजुकी स्विफ्ट पहले से ज्यादा स्टाइलिश और स्पोर्टी नज़र आएगीकार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा

Maruti Suzuki जल्द ही नई Swift को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इंटरनेट पर आई तस्वीरों पर गौर करें तो ये कार अपने मौजूदा मॉडल से ज्यादा स्टाइलिश और आकर्षक नज़र आती है। Maruti Suzki Swift एक हिट प्रोडक्ट है और ऐसे में नई Swift से भी उम्मीदें काफी बढ़ जाती हैं। आइए, जानते हैं 2018 Maruti Suzuki Swift से जुड़ी 5 खास बातें.

1. लुक और डिजाइन

2018 मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजाइन और लुक के मामले में एक नई कार की तरह नज़र आएगी। ये मौजूदा मॉडल से ज्यादा मॉडर्न दिखती है। कार के फ्रंट और रियर लुक को काफी स्पोर्टी और स्टाइलिश बनाया गया है। लुक के मामले में ये कार अपने मुकाबले की कारों को कड़ी टक्कर देने वाली है।

2. इंजन

भारत में लॉन्च होने वाली 2018 Maruti Suzuki Swift के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। कार में वही इंजन लगा होगा जो मौजूदा मॉडल में भी लगा है। ये कार 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च होगी। हालांकि, कंपनी इसके पावर डिलिवरी में थोड़ा बदलाव कर सकती है। कार के पेट्रोल और डीज़ल इंजन, दोनों के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा। इसके अलावा ये कार SHVS हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से भी लैस होगी जिससे फ्यूल एफिशिएंसी में भी सुधार की उम्मीद है। खबर ये भी है कि कंपनी इस कार को 1.0-लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन ऑप्शन में भी उतार सकती है। ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल Baleno RS में भी किया जाता है।

3. चैसि पहले से हल्का होगा

नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट (New Maruti Suzuki Swift) को अपने मौजूदा मॉडल से करीब 15 फीसदी हल्की होगी। इस कार को नए HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ये वही प्लेटफॉर्म है जिसपर Maruti Suzuki DZire और Maruti Suzuki Baleno को तैयार किया जा रहा है। वजन कम होने की वजह से इसका असर कार की हैंडलिंग पर फ्यूल इकोनॉमी पर पड़ेगा और ये पहले से बेहतर होगी।

4. स्पोर्टी इंटीरियर

नई Swift की केबिन को भी नया लुक दिया गया है। नई Maruti Suzuki Swift को पहले की तुलना में काफी स्पोर्टी बनाया गया है। कार में कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए जाएंगे जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ), मिरर लिंक जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा बूट स्पेस को भी 200 लीटर से बढ़ाकर 254 लीटर तक का किया जाएगा जिसमें पहले से 25 फीसदी ज्यादा लगेज को रखा जा सकेगा।

5. 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में होगी शोकेस

2018 Maruti Suzuki Swift को 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया जाएगा। भारत में इस कार का सीधा मुकाबला Ford Figo और Hyundai Grand i10 से होगा।

Web Title: New 2018 Maruti Swift: 5 things to know

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे