2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट के लॉन्च की तारीख का हुआ खुलासा, जानें इस कार की खासियत

By सुवासित दत्त | Published: July 16, 2018 11:02 AM2018-07-16T11:02:43+5:302018-07-16T11:02:43+5:30

कंपनी जल्द ही 2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू करने वाली है।

New 2018 Maruti Suzuki Ciaz facelift India launch date confirmed | 2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट के लॉन्च की तारीख का हुआ खुलासा, जानें इस कार की खासियत

2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट के लॉन्च की तारीख का हुआ खुलासा, जानें इस कार की खासियत

Highlightsकंपनी जल्द ही 2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू करने वाली हैइस सेगमेंट में कार का मुकाबला Toyota Yaris, Hyundai Verna, Honda City, Volkswagen Vento और Skoda Rapid से है

2018 में अब तक सेडान कार सेगमेंट में कई नए लॉन्च देखने को मिले हैं। अब Maruti Suzuki भी अपनी नई पेशकश के साथ तैयार है। कंपनी अपनी सबसे मशहूर सेडान Maruti Suzuki Ciaz के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। बीते कई दिनों से इस कार की चर्चा हो रही है लेकिन, अब ये कार किस दिन लॉन्च होगी ये भी साफ हो गया है। 2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट को 6 अगस्त को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जा सकता है। आइए, जानते हैं कि 2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट में संभावित अपडेट्स क्या होंगे।

2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट एक बार फिर आई नज़र, अगस्त में होगी लॉन्च

- 2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट के फ्रंट लुक में बदलाव देखने को मिल सकता है। कार में क्रोम का ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा डे-टाइम रनिंग लाइट को हेडलैंप क्लस्टर को भी अपडेट किया जाएगा। रियर बंपर में भी बदलाव संभव है।

- 2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट के इंटीरियर में भी बदलाव देखने को मिलेगा। कार का इंटीरियर ऑल-ब्लैक कलर थीम पर होगा। कार के टॉप-एंड वेरिएंट्स में रियर आर्म रेस्ट होल्डर लगा होगा। कुल मिलाकर कहें तो कार का इंटीरियर पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम होगा।

नई Maruti Suzuki Ertiga ऑटोमेटिक की स्पाई तस्वीर लीक, जल्द होगी लॉन्च

- 2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट में SmartPlay इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करेगा। इसमें बिल्ट-इन नेविगेशन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और डिजिटल स्पीडोमीटर लगा होगा।

- 2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट के इंजन स्पेसिफिकेशन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। कार में नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा जो 1.4-लीटर पेट्रोल (K15B) इंजन को रिप्लेस करेगा। बताया जा रहा है कि ये पेट्रोल इंजन 100 बीएचपी का पावर और 144Nm का टॉर्क देगा। इस पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा।

Maruti Vitara Brezza का पेट्रोल वर्जन जल्द होगा लॉन्च, नए 1.5-लीटर इंजन से हो सकती है लैस

- 2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट के डीज़ल इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। कार में 1.3-लीटर डीज़ल इंजन लगा होगा जो 88 बीएचपी का पावर और करीब 200Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगाया जाएगा। डीज़ल वेरिएंट्स को कंपनी की माइल्ड हाइब्रिड SHVS टेक्नोलॉजी से लैस किया जाएगा।

- इस कार की बिक्री कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क NEXA के ज़रिए की जाएगी। 

Maruti Suzuki Baleno का धमाल जारी, अब तक बिके 4 लाख यूनिट्स

- 2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट के लॉन्च होते ही मिड-साइज़ सेडान सेगमेंट की लड़ाई और दिलचस्प हो जाएगी। इस सेगमेंट में कार का मुकाबला Toyota Yaris, Hyundai Verna, Honda City, Volkswagen Vento और Skoda Rapid से है।

-  कंपनी जल्द ही 2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू करने वाली है। कुछ चुनिंदा डीलरशिप ने कार की बुकिंग शुरू भी कर दी है और इसे 10,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। खबर है कि 2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट की कीमत मौजूदा मॉडल से करीब 30,000 रुपये ज्यादा रखी जा सकती है। कार के मौजूदा पेट्रोल वर्जन की कीमत 7.80 लाख रुपये से लेकर 10.63 लाख रुपये और डीज़ल वर्जन की कीमत 9.49 लाख रुपये से लेकर 11.51 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये के बीच है।

Web Title: New 2018 Maruti Suzuki Ciaz facelift India launch date confirmed

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे