2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट एक बार फिर आई नज़र, अगस्त में होगी लॉन्च

By सुवासित दत्त | Published: June 8, 2018 12:11 PM2018-06-08T12:11:41+5:302018-06-08T12:12:38+5:30

2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट का मिड-साइज़ सेडान सेगमेंट में मुकाबला Honda City, Hyundai Verna, Toyota Yaris, Volkswagen Vento और Skoda Rapid से होगा।

2018 Maruti Suzuki Ciaz facelift spotted again, to launch in August this year | 2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट एक बार फिर आई नज़र, अगस्त में होगी लॉन्च

2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट एक बार फिर आई नज़र, अगस्त में होगी लॉन्च

Highlights2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट में नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध होगी2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट में SmartPlay इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा

Maruti Suzuki अपनी मशहूर सेडान 2018 Maruti Suzuki Ciaz के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस कार को अगस्त में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस कार का प्रोडक्शन भी जल्द शुरू करने वाली है। फिलहाल, 2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट की टेस्टिंग चल रही है। इसी दौरान कई स्पाई तस्वीरें इंटरनेट पर आती रहीं हैं। एक बार फिर इस कार की नई स्पाई तस्वीर आई है जिसमें ये कार कंपनी के स्टॉकयार्ड में खड़ी नज़र आ रही है। 2018 Maruti Suzuki Ciaz के दो कलर ऑप्शन - व्हाइट और ब्लू कंपनी के स्टॉकयार्ड में खड़ी नज़र आ रही हैं।

2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट में कई अपडेट किए जाएंगे। जिसमें नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन भी शामिल है। नई स्पाई तस्वीर पर ग़ौर करें तो इसमें कार का फ्रंट एंड पहले से ज्यादा स्लीक (पतला) नज़र आ रहा है। इसके अलावा कार के अपील को और आक्रामक लुक दिया गया है। फॉग लैंप के चारों ओर क्रोम का इस्तेमाल किया गया हैष कार में नया एलईडी हेडलैंप और डे-टाइम रनिंग लाइट लगाई गई है। कार के रियर प्रोफाइल में कोई बड़ा बदलाव नज़र नहीं आ रहा।

नई WagonR हो सकती है Maruti Suzuki की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार

कार के इंटीरियर से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। लेकिन, बताया जा रहा है कि 2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट में SmartPlay इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो फोन कनेक्टिविटी से लैस होगा।

नई Maruti Suzuki Ciaz हो रही है तैयार, जानें कब होगी भारत में लॉन्च

2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट में 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन को रिप्लेस कर नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा। नया पेट्रोल इंजन 100hp का पावर और करीब 144NM का अधिकतम टॉर्क देगा। नए इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा। साथ ही ये कार डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध होगी।

Maruti Suzuki ने लॉन्च किया Ertiga का लिमिटेड एडिशन, कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू

2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट का मिड-साइज़ सेडान सेगमेंट में मुकाबला Honda City, Hyundai Verna, Toyota Yaris, Volkswagen Vento और Skoda Rapid से होगा।

फोटो क्रेडिट: AutoX

Web Title: 2018 Maruti Suzuki Ciaz facelift spotted again, to launch in August this year

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे