2020 में आ रही हैं ये 5 एडवेंचर बाइक, KTM से लेकर HONDA तक ने अपग्रेड किए मॉडल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 2, 2020 17:14 IST2020-01-02T17:14:35+5:302020-01-02T17:14:35+5:30
साल 2019 तो ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए काफी बुरा साल रहा। अब साल 2020 कैसा रहने वाला है ये तो समय बताएगा लेकिन वाहन निर्माता कंपनियां काफी तेजी के साथ नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी में हैं।

प्रतीकात्मक फोटो
बाजार में आपको कई तरह की बाइक दिखती होंगी। कंपनियां लोगों की जरूरत और पसंद के मुताबिक कम्यूटर, स्पोर्ट्स, बॉबर, क्रूज और एडवेंचर कैटगरी सहित कुछ अन्य तरह की बाइक बनाते हैं। बात करते हैं एडवेंचर बाइक प्रेमियों के लिए तो उनके लिए साल 2020 काफी खास रहने वाला है। साल 2020 में इंडियन मार्केट में कई अडवेंचर बाइक्स आने वाली हैं जिनका लंबे समय से इंतेजार है। इनमें बजट रेंज वाली एडवेंचर बाइक से लेकर फुल-साइज एडवेंचर बाइक तक हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि साल 2020 में भारत में लॉन्च होने वाली 5 बहुप्रतीक्षित एडवेंचर बाइक्स कौन-कौन सी हैं-
KTM 390 Adventure
KTM की एडवेंचर बाइक 390 एडवेंचर KTM की ही 390 Duke का एडवेंचर वर्जन है। केटीएम 390 एडवेंचर में ड्यूक 390 में दिया जाने वाला 373cc इंजन है। केटीएम 390 अडवेंचर के फ्रंट में 19-इंच और रियर में 17-इंच के अलॉय व्हील हैं। यह बाइक जनवरी में लॉन्च होने वाली है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 3 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।
KTM 790 Adventure
केटीएम की इस बाइक का एंडवेंचर के शौकीन लोगों को लंबे समय से इंतजार था। यह मिडलवेट अडवेंचर बाइक्स में से एक है। यह बाइक केटीएम की नेकेड बाइक 790 Duke पर बेस्ड है। इसमें 790 ड्यूक वाला 799 cc, पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है। बिना फ्यूल इस बाइक का वजन 189 किलोग्राम है। बेहतरीन एडवेंचर के लिए बाइक के फ्रंट में 21-इंच और रियर में 18-इंच के व्हील दिए गए हैं। इस बाइक को भारतीय बाजार में 2020 की दूसरी छमाही (अप्रैल-जून) के बीच लॉन्च की जा सकती है। इसकी कीमत 10-11 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
Benelli TRK 251
बेनेली की टीआरके 251 एंट्री-लेवल की एडवेंचर टूरर बाइक है। इसमें 250 cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। TRK 251 में 17-इंच के अलॉय व्हील हैं। यह ऑफ-रोड फोकस्ड एडवेंचर बाइक नहीं बल्कि टूरिंग बाइक है। बेनेली की इस बाइक की कीमत 2-2.5 लाख रुपये रहने की उम्मीद है। यह बाइक साल 2020 की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकती है।
Triumph Tiger 900
ट्रायम्फ मोटरसाइकल अपनी इस पॉप्युलर मिडलवेट अडवेंचर बाइक का लेटेस्ट जेनरेशन मॉडल ला रहा है। यह बाइक बेस, जीटी और रैली तीन वेरियंट में उपलब्ध है। आने वाली ट्रायम्फ टाइगर 900 में नया 900 cc, इन-लाइन, 3-सिलिंडर इंजन है। यह अडवेंचर बाइक भारत में अप्रैल-मई में लॉन्च की जा सकती है। इसकी कीमत 11-13 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
होंडा सीआरएफ1100एल अफ्रीका ट्विन का अपडेटेड वर्जन इस साल भारत में लॉन्च कर सकती है। नई बाइक में लेटेस्ट फीचर्स और ज्यादा पावरफुल इंजन दिया जाएगा। इस अडवेंचर बाइक में 1,084 cc, पैरलल-ट्विन इंजन है। होंडा की यह बाइक साल 2020 के अंत तक लॉन्च होगी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 12-13 लाख रुपये रखी जा सकती है।



