Mitsubishi Eclipse Cross जल्द होगी भारतीय बाज़ार में लॉन्च, जानें क्या है इसकी खासियत

By सुवासित दत्त | Published: August 21, 2018 04:10 PM2018-08-21T16:10:39+5:302018-08-21T16:10:39+5:30

ये एक 5-सीटर एसयूवी होगी जो अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Mitsubishi Eclipse Cross Is Coming To India | Mitsubishi Eclipse Cross जल्द होगी भारतीय बाज़ार में लॉन्च, जानें क्या है इसकी खासियत

Mitsubishi Eclipse Cross जल्द होगी भारतीय बाज़ार में लॉन्च, जानें क्या है इसकी खासियत

जापान की मशहूर कंपनी मित्सुबिशी ने हाल ही में भारतीय बाज़ार में Mitsubishi Outlander को लॉन्च किया है। अब खबर आ रही है कि कंपनी जल्द ही भारतीय बाज़ार में Mitsubishi Eclipse Cross को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये एक 5-सीटर एसयूवी होगी जो अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

मित्सुबिशी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर उत्तम बोस ने Autocar मैगज़ीन से बातचीत में इस बात का खुलासा किया है। उत्तम बोस ने बताया कि Mitsubishi Eclipse Cross भारतीय बाज़ार में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। Mitsubishi Eclipse Cross को साल 2020 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। 

Mitsubishi Eclipse Cross को Outlander के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। Mitsubishi Eclipse Cross की लंबाई 4,405mm, चौड़ाई 1,805mm, ऊंचाई 1,685mm और व्हीलबेस 2,670mm है। इस एसयूवी का बूट स्पेस 485 लीटर है।

Mitsubishi Eclipse Cross एक 5-सीटर क्रॉसओवर है जिसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इस एसयूवी में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Mitsubishi Eclipse Cross के ग्लोबल मॉडल में एक 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है जो 163 बीएचपी का पावर और 250Nm का टॉर्क देता है। कंपनी जल्द ही एक BSVI 2.2-लीटर डीज़ल इंजन का ऑप्शन भी इस एसयूवी के साथ दे सकती है। इस एसयूवी में 7 एयरबैग, कोलिज़न मिटिगेशन सिस्टम, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और लेन डिपार्चर वार्निग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

Web Title: Mitsubishi Eclipse Cross Is Coming To India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे