Auto Expo 2018 में पहुंचा Maruti Suzuki का #PehniKya कैंपेन, फ्लैश मॉब का हुआ आयोजन

By सुवासित दत्त | Published: February 10, 2018 12:37 PM2018-02-10T12:37:41+5:302018-02-10T12:40:53+5:30

कंपनी ने 9 फरवरी को ऑटो एक्सपो परिसर में एक फ्लैश मॉब का भी आयोजन किया। इस फ्लैश मॉब के दौरान #PehniKya कैंपेन के लिए तैयार एक खास गाने को भी लॉन्च किया गया।

Maruti Suzuki’s ‘PehniKya’ Campaign Reaches Auto Expo 2018 | Auto Expo 2018 में पहुंचा Maruti Suzuki का #PehniKya कैंपेन, फ्लैश मॉब का हुआ आयोजन

Auto Expo 2018 में पहुंचा Maruti Suzuki का #PehniKya कैंपेन, फ्लैश मॉब का हुआ आयोजन

Maurti Suzuki देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। बड़ी और जिम्मेदार कंपनी होने के नाते Maruti Suzuki लगातार CSR एक्टिविटी करती आई है। कंपनी ने हाल ही में #PehniKya कैंपेन को लॉन्च किया था। ऑटो एक्सपो के दौरान इस कैंपेन को ज़ोर-शोर से प्रमोट भी कर रही है। इस कैंपेन के ज़रिए कंपनी लोगों को सीट बेल्ट पहनने के लिए जागरुक कर रही है।

Exclusive Interview: मारुती सुजुकी ने दो कॉन्सेप्ट कारें पेश की है, आर. एस. कल्सी से खास बात-चीत

कंपनी ने 9 फरवरी को ऑटो एक्सपो परिसर में एक फ्लैश मॉब का भी आयोजन किया। इस फ्लैश मॉब के दौरान #PehniKya कैंपेन के लिए तैयार एक खास गाने को भी लॉन्च किया गया। इस फ्लैश मॉब के दौरान कई लोगो मौके पर मौजूद थे। इस डांस को मशहूर कोरियोग्राफर ऐश्ले लोबो ने तैयार किया था।

इस फ्लैश मॉब के दौरान मौजूद लोगों से सीट बेल्ट पहनने की अपील की गई। इस दौरान Maruti Suzuki के सीनियर एग्जिक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) आर.एस. कल्सी भी मौजूद थे। आर.एस कल्सी ने इस मौके पर कहा, 'ये बहुत दुखद है कि भारत में ज्यादातर मौतें सड़क दुर्घटनाओं में होती है। इसकी पीछे एक बड़ी वजह ड्राइविंग के वक्त सीट बेल्ट ना पहनना है। हम हर तरह से लोगों को सीट बेल्ट पहनने के लिए जागरूक करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हम इस फ्लैश मॉब के ज़रिए युवाओं को एक खास तरीके से ये समझाने की कोशिश कर रहे हैं।'

Web Title: Maruti Suzuki’s ‘PehniKya’ Campaign Reaches Auto Expo 2018

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे