स्पाई कैमरे की पकड़ में आई मारुति की कार S-Presso, लॉन्च होने से पहले जानें खास फीचर और कीमत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 17, 2019 10:09 AM2019-09-17T10:09:27+5:302019-09-17T10:09:27+5:30

मारुति एस-प्रेसो की लंबाई 3565mm, चौड़ाई 1520mm, ऊंचाई 1564mm और वीलबेस 2380mm है। कार में ग्राउंड क्लियरेंस 180mm दिया गया है।

Maruti Suzuki S Presso spotted specifications price features | स्पाई कैमरे की पकड़ में आई मारुति की कार S-Presso, लॉन्च होने से पहले जानें खास फीचर और कीमत

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsएस-प्रेसो में 1.0-लीटर का थ्री सिलिंडर K10B पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।इस कार की कीमत 3.3 लाख से 4.5 लाख रुपये रखी जा सकती है।

मारुति सुजुकी इंडिया इस महीने के अंत तक अपनी एंट्री लेवल कार एस-प्रेसो (S-Presso) को लॉन्च कर सकती है। मारुति की यह कार लॉन्च होने से पहले ही स्पाई कैमरे की नजर में आ गई। जिसमें दिखने वाली इसकी फोटो से यह अंदाजा लगता है कि पीछे से यह कार रेनॉ की क्विड की तरह दिखती है। लीक से मिली जानकारी के मुताबिक हम आपको कार से जुड़ी कुछ और जानकारी बताते हैं-

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की स्पाई इमेज GaadiWaadi.com वेबसाइट ने प्रकाशित किया है और बताया कि आने वाली कार का यह पिछला हिस्सा है। मारुति सुजुकी एस प्रेसो चार वैरियंट Std, LXi, VXi और VXi+ में आएगी। जो मॉडल स्पाई कैमरे की पकड़ में आया वो बेस मॉडल Std है।

मारुति एस-प्रेसो की लंबाई 3565mm, चौड़ाई 1520mm, ऊंचाई 1564mm और वीलबेस 2380mm है। कार में ग्राउंड क्लियरेंस 180mm दिया गया है। एस-प्रेसो में 27-लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाएगा। यह कार भी उसी हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी जिस पर नई वैगनआर बनी है।

एस-प्रेसो में 1.0-लीटर का थ्री सिलिंडर K10B पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन BS6 एमिशन नॉर्म्स पर आधारित होगा। मारुति एस-प्रेसो में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और एएमटी के ऑप्शन होंगे। कीमत की बात करें तो इस कार को 3.3 लाख से 4.5 लाख में बेचा जा सकता है।

Web Title: Maruti Suzuki S Presso spotted specifications price features

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे