Maruti Suzuki ने नई Swift और Baleno के 52,686 यूनिट्स वापस मंगाए

By सुवासित दत्त | Published: May 8, 2018 11:51 AM2018-05-08T11:51:57+5:302018-05-08T11:51:57+5:30

इस रिकॉल कैंपेन के लिए कंपनी 14 मई से ग्राहकों से संपर्क करना शुरू करेगी।

Maruti Suzuki Recalls 52,686 Units Of The New Swift And Baleno | Maruti Suzuki ने नई Swift और Baleno के 52,686 यूनिट्स वापस मंगाए

Maruti Suzuki ने नई Swift और Baleno के 52,686 यूनिट्स वापस मंगाए

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने भारत में अपनी नई Swift और प्रीमियम हैचबैक Baleno को रिकॉल करने का ऐलान किया है। कंपनी नई Swift और Baleno के 52,686 यूनिट्स को वापस मंगाएगी। इन कारों को 1 दिसंबर 2017 से लेकर 16 मार्च 2018 के बीच तैयार किया गया था।

कंपनी के मुताबिक इन कारों के ब्रेक वैक्यूम होज़ में खराबी की शिकायत मिली है। इसके तुरंत बाद कंपनी ने इस रिकॉल कैंपने का ऐलान किया है। इस रिकॉल कैंपने के तहत नई Swift और Baleno के 52,686 यूनिट्स को वापस मंगाया जाएगा और ब्रेक वैक्यूम होज़ की खराबी को ठीक किया जाएगा। इस दौरान पार्ट्स को बदलने की भी ज़रूरत पड़ी तो कंपनी अपने खर्चे पर इसे ठीक करेगी। ग्राहकों से इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

इस रिकॉल कैंपेन के लिए कंपनी 14 मई से ग्राहकों से संपर्क करना शुरू करेगी। इस खराबी को कंपनी के वर्कशॉप पर ठीक किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई कार कंपनियां ऐसी खराबी को दूर करने के लिए अपनी कारें रिकॉल करती आईं हैं।

Web Title: Maruti Suzuki Recalls 52,686 Units Of The New Swift And Baleno

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे