कोरोना महामारी के दौरान कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने ग्राहकों को आसानी से कार उपलब्ध कराने के लिए महिंद्रा फाइनेंस से हाथ मिलाया है। मारुति और महिंद्रा फाइनेंस के समझौते के तहत ग्राहक का फाइनेंस करा सकते हैं।इस समझौते के तहत महिंद्रा की तरफ से मारुति की कार खरीदने वाले ग्राहकों को कई तरह की स्कीम्स दी जा रही हैं।
बाय नाऊ एंड पे लेटरइस स्कीम के तहत कार खरीदने पर ईएमआई (EMI) दो महीने बाद शुरू होगी। मतलब जब आप कार खरीदेंगे उसके शुरुआती 2 महीने तक ग्राहकों को ये सुविधा होगी की वो ईएमआई न दें।
स्टेप अप ईएमआईइस स्कीम के तहत कार खरीदने पर ईएमआई 6-6 महीने में बढ़ेगी।
बलून ईएमआईइस स्कीम के जरिए कार खरीदने पर आखिरी ईएमआई के लोन का 25 परसेंट पेमेंट करना होगा। ऐसे में आखिरी ईएमआई छोड़कर बाकी सभी ईएमआई कम रहेंगी।
एग्रीकल्चरल कस्टमर स्कीमइस स्कीम के तहत ग्रामीण और कृषि से जुड़े ग्राहकों के लिए कंपनी 3-3 महीने में ईएमआई देने का ऑफर दे रही है।
इन स्कीम्स के साथ ही लो डाउन पेमेंट स्कीम भी है। टीओआई की खबर के मुताबकि मारुति के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि मारुति की बिक्री का एक तिहाई हिस्सा रूरल एरिया से होता है।
ऐसे में हम इस बात को लेकर संतुष्ट हैं कि हमारा ये समझौता ग्राहकों को आसानी से फाइनेंस उपलब्ध करा पाएगा।
कोरोना दौर में वाहनों की बिक्री में गिरावट देखते हुए कार निर्माता कंपनियां अपने ग्राहकों को कई तरह के स्कीम दे रही हैं।