मारुति के मानेसर प्लांट में एक कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव, दूसरे केस की संभावना

By रजनीश | Published: May 24, 2020 04:26 PM2020-05-24T16:26:17+5:302020-05-24T16:26:17+5:30

लगभग 50 दिनों बाद मारुति सुजुकी ने पिछले सप्ताह मानेसर प्लांट में उत्पादन फिर से शुरू किया है। जो कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते प्लांट में प्रॉडक्शन कार्य बंद कर दिया गया था। 

Maruti Suzuki employee at Manesar plant tests Covid-19 positive | मारुति के मानेसर प्लांट में एक कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव, दूसरे केस की संभावना

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsमारुति सुजुकी के प्रवक्ता ने कहा कि 22 मई को एक कर्मचारी कोरोना परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है और एक दूसरे केस के संक्रमण की संभावना है। पीड़ित कर्मचारी 15 मई को आखिरी बार काम पर आया था। इससे बाद उसका घर कंटेनमेंट जोन में शामिल हो गया था।

देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के मानेसर स्थित प्लांट में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ये जानकारी कंपनी के एक प्रवक्ता ने दी है। 

एचटी की खबर के मुताबिक मारुति सुजुकी के प्रवक्ता ने कहा कि 22 मई को एक कर्मचारी कोरोना परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है और एक दूसरे केस के संक्रमण की संभावना है। 

कंपनी ने कहा, "सभी कर्मचारी जो संभवतः उस कर्मचारी के संपर्क में आ सकते थे, उन्हें घर में ही अलग रहने की सलाह दी गई है।" पॉजिटिव पाए गए कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पीड़ित कर्मचारी 15 मई को आखिरी बार काम पर आया था। इससे बाद उसका घर कंटेनमेंट जोन में शामिल हो गया था। लगभग 50 दिनों बाद मारुति सुजुकी ने पिछले सप्ताह मानेसर प्लांट में उत्पादन फिर से शुरू किया है। जो कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते प्लांट में प्रॉडक्शन कार्य बंद कर दिया गया था। 

मानेसर प्लांट में स्विफ्ट, डिजायर और सेलेरियो जैसी कारों का निर्माण होता है। मारुति के प्रवक्ता का कहना है कि वर्कप्लेस पर बहुत ही सावधानी से काम किया जा रहा है। किसी भी तरह के इंफेक्शन को रोकने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।

Web Title: Maruti Suzuki employee at Manesar plant tests Covid-19 positive

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे