Maruti Suzuki Celerio का Tour H2 एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 4.21 लाख रुपये
By सुवासित दत्त | Published: February 2, 2018 11:46 AM2018-02-02T11:46:53+5:302018-02-02T11:55:33+5:30
Maruti Suzuki Celerio Tour H2 को खासतौर पर टैक्सी के लिए बनाया गया है। इसमें स्पीड लिमिटिंग डिवाइस लगाया गया है।
Maruti Suzuki ने अपनी मशहूर हैचबैक Celerio के Tour H2 एडिशन को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। Maruti Suzuki Celerio Tour H2 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.21 लाख रुपये रखी गई है। Maruti Suzuki Celerio Tour H2 सिर्फ LXi (O) ट्रिम में उपलब्ध होगी और इसे खासतौर पर टैक्सी सर्विस के लिए बनाया गया है। इसमें वो सारे फीचर्स दिए गए हैं जो Celerio के LXi (O) ट्रिम में उपलब्ध हैं।
Maruti Suzuki Celerio Tour H2 में कंपनी फिटेड स्पीड लिमिटिंग डिवाइस लगाया गया है। आपको बता दें कि भारत सरकार ने नियमों में बदलाव करते हुए हर टैक्सी में स्पीड लिमिटिंग डिवाइस लगाने का आदेश दिया है और इसी आदेश का पालन करते हुए Maruti Suzuki ने इस कार में स्पीड लिमिटिंग डिवाइस लगाया है। इस कार की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है।
लॉन्च से पहले ही बढ़ी नई Maruti Suzuki Swift की डिमांड, ऑटो एक्सपो 2018 में होगी लॉन्च
Maruti Suzuki Celerio Tour H2 में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 67 बीएचपी का पावर और 90Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। कार में ड्राइवर साइड एयरबैग और नेकेड स्टील व्हील लगाए गए हैं।
कंपनी ने हाल ही में Maruti Suzuki Celerio के क्रॉसओवर वर्जन को लॉन्च किया था जिसे Maruti Suzuki CelerioX नाम दिया गया है। ऑटो एक्सपो 2018 में भी कंपनी कई नए प्रोडक्ट्स शोकेस करने वाली है। इसी दौरान 2018 Maruti Suzuki Swift को भी लॉन्च किया जाएगा।