Maruti Suzuki Alto की रिकॉर्डतोड़ बिक्री जारी, अब तक बिकी 35 लाख से ज्यादा कारें

By सुवासित दत्त | Published: March 5, 2018 12:55 PM2018-03-05T12:55:13+5:302018-03-05T12:55:13+5:30

Maruti Suzuki Alto को सबसे पहले साल 2000 में लॉन्च किया गया था। बीते 14 सालों से ये कार एंट्री-लेवल सेगमेंट की बेस्ट-सेलिंग कार बनी हुई है।

Maruti Suzuki Alto sales cross 35 lakh units India, price, feature, specification | Maruti Suzuki Alto की रिकॉर्डतोड़ बिक्री जारी, अब तक बिकी 35 लाख से ज्यादा कारें

मारुति सुजुकी अल्टो

HighlightsMaruti Suzuki Alto को सबसे पहले साल 2000 में लॉन्च किया गया थाMaruti Suzuki Alto दो इंजन ऑप्शन - 800 सीसी और K10 में उपलब्ध हैMaruti Suzuki Alto एंट्री-लेवल सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार है

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की कारों को खासा पसंद किया जाता है। लेकिन, Maruti Suzuki Alto के प्रति ग्राहकों का प्यार पिछले 14 साल से लगातार बना हुआ है। कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि अब तक Maruti Suzuki Alto के 35 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं। ये आंकड़ा घरेलू और ग्लोबल मार्केट को मिला कर दिया गया है। Maruti Suzuki Alto को सबसे पहले साल 2000 में लॉन्च किया गया था।

पढ़ें: 2018 Maruti Suzuki Swift को अब तक मिली 60,000 से ज्यादा बुकिंग

Maruti Suzuki Alto फिलहाल दो इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध है जिसमें 800 सीसी और K10 शामिल है। Maruti Suzuki Alto K10 में के साथ ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) का भी ऑप्शन दिया गया है। मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जिक्युटिव डायरेक्टर आरएस कल्सी ने कहा, 'Alto साल 2000 से वैसे ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है जो पहली बार कार खरीदते हैं। 2006 से हर दो साल पर ये कार 5 लाख नए ग्राहक बनाती आई है। अब इस कार ने पिछले 14 साल में 35 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।'

Maruti Suzuki Alto की सफलता को लेकर कंपनी बेहद खुश है। कंपनी का कहना है कि ये कार खरीदने वाले 25 फीसदी ग्राहक युवा हैं जिनकी उम्र 30 साल के आसपास है। गौरतलब है कि Maruti Suzuki इलेक्टिक कारों पर भी काम कर रही है। पहले खबर थी कि Maruti Alto के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लॉन्च किया जा सकता है लेकिन, फिलहाल कंपनी ने इन कयासों पर विराम लगा दिया है। कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार साल 2020 में लॉन्च करने जा रही है।

कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2018 में दो कॉन्सेप्ट कारें पेश की थीं जिसमें Future S और E-Survivor शामिल है। कंपनी आने वाले वक्त में भारतीय बाज़ार में कई नए प्रोडक्ट भी लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी है।

Web Title: Maruti Suzuki Alto sales cross 35 lakh units India, price, feature, specification

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे