Maruti Suzuki 800 को मोडिफाई कर बना दिया Ford Mustang, जानें और क्या है खास

By सुवासित दत्त | Published: February 27, 2018 11:42 AM2018-02-27T11:42:13+5:302018-02-27T11:42:13+5:30

Maruti Suzuki 800 अपने वक्त की एक बेहद मशहूर कार थी जिसे आम भारतीय की 'सपनों की कार' कहा जाता था।

Maruti 800 modified to Ford Mustang, see pictures images videos | Maruti Suzuki 800 को मोडिफाई कर बना दिया Ford Mustang, जानें और क्या है खास

मारुति सुजुकी 800

HighlightsMaruti Suzuki 800 अपने जमाने की मशहूर कार थी जिसे काफी पसंद किया जाता थाशिलॉन्ग के एक व्यक्ति ने इस कार को मोडिफाई कर Ford Mustang का लुक दे दिया है

एक वक्त था जब Maruti Suzuki 800 भारत में लोंगों के दिलों में बसती थी। इस कार को लेकर कई यादें हैं। आज भी इस कार को लेकर लोगों के मन में एक बेहद खास अनुभव है। लेकिन, देश में अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं जिसके मन में Maruti 800 को लेकर उनकी दीवानगी खत्म नहीं हुई है।

देखें: Auto Expo 2018: मोडिफाइड कारों के शौकीन के लिए भी है यहां कुछ खास

भारत में मोडिफाइड कारों का भी बहुत क्रेज़ है। सड़कों पर कई मोडिफाइड कारें आए दिन दिख ही जाती हैं। लेकिन, आपने कभी सोचा है कि Maruti 800 को भी मोडिफाई किया जा सकता है। जी हां, ये वाकया है शिलॉन्ग का जहां Maruti Suzuki 800 के दीवाने ने इस कार को मोडिफाई कर Ford Mustang बना दिया है।

इस मोडिफाइड मारुति सुजुकी 800 का एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद आपके चेहरे पर एक मुस्कान आ ही जाएगी और आपको अंदाज़ा हो जाएगा कि इस कार को Ford Mustang बनाने में कितनी मेहनत की गई है।

शिलॉन्ग के इस व्यक्ति ने Maruti 800 को मोडिफाई करने के बाद कंवर्टिबल फोर्ड मस्टांग का लुक दिया है। इस कार में टू-डोर और सॉफ्ट ड्रॉप-टॉप लगाया गया है। इसके अलावा कार में कस्टम ग्रिल लगाया गया जिसपर Ford Mustang का सिग्नेचर लोगो लगा है। कार में क्रोम हैंडल, फॉक्स एयर स्कूप और नया स्टीयरिंग व्हील भी लगाया गया है।

आपको बता दें कि Maruti Suzuki 800 अपने वक्त की एक बेहद मशहूर कार थी जिसे आम भारतीय की 'सपनों की कार' कहा जाता था। इस कार में 796 सीसी, 3-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन लगा था जो 37 बीएचपी का पावर और 59Nm का टॉर्क देता है। वहीं, Ford Mustang में 5.0-लीटर Ti-VCT V8 इंजन लगा है जो 395 बीएचपी का पावर और 515Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

इंजन स्पेसिफिकेशन
Maruti Suzuki 800Ford Mustang
इंजन - 796 सीसीइंजन - 4951 सीसी
पावर - 37 बीएचपीपावर - 395 बीएचपी
टॉर्क - 59Nmटॉर्क - 515Nm

 

Web Title: Maruti 800 modified to Ford Mustang, see pictures images videos

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे