Mahindra Marazzo: वेरिएंट के मुताबिक जानें इस नई कार की खूबियां

By सुवासित दत्त | Published: September 4, 2018 11:08 AM2018-09-04T11:08:50+5:302018-09-04T11:08:50+5:30

Mahindra Marazzo चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। एक नज़र डालते हैं Mahindra Marazzo के वेरिएंट्स और उनकी खूबियों पर।

Mahindra Marazzo: Variants Explained | Mahindra Marazzo: वेरिएंट के मुताबिक जानें इस नई कार की खूबियां

Mahindra Marazzo: वेरिएंट के मुताबिक जानें इस नई कार की खूबियां

महिंद्रा ने 3 सितंबर, 2018 को भारतीय बाज़ार में अपनी नई मल्टी-परपस व्हीकल (MPV) Mahindra Marazzo को लॉन्च कर दिया है। Mahindra Marazzo की एक्स-शोरूम कीमत 9.9 लाख रुपये से लेकर 13.9 लाख रुपये के बीच रखी गई है। Mahindra Marazzo में नया 1.5- लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 121 बीएचपी का पावर और 300Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। कंपनी के दावों के मुताबिक Mahindra Marazzo 17.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। Mahindra Marazzo चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। एक नज़र डालते हैं Mahindra Marazzo के वेरिएंट्स और उनकी खूबियों पर।

Mahindra Marazzo M2

M2, Mahindra Marazzo का बेस वेरिएंट है। Mahindra Marazzo M2 की एक्स-शोरूम कीमत 9.9 लाख रुपये रखी गई है। Mahindra Marazzo के इस वेरिएंट में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और कॉर्नरिंग लाइट नहीं लगाया गया है। इस वेरिएंट में 16-इंच स्टील व्हील लगा है। Mahindra Marazzo के सभी वेरिएंट में रूफ माउंटेड एसी वेंट्स लगाए गए हैं। Mahindra Marazzo M2 में फ्रैब्रिक अपहोल्स्ट्री लगाई गई है। Mahindra Marazzo M2 वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन, महिंद्रा ब्लू सेंस एप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं। इस वेरिएंट में सिर्फ पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग और ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। Mahindra Marazzo M2 में डुअल-एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, डिस्क ब्रेक, ISOFIX माउंट्स और ओवर-स्पीड वार्निंग को स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर में शामिल किया गया है।

Mahindra Marazzo M4

Mahindra Marazzo M2 में दिए गए फीचर्स के अलावा Mahindra Marazzo M4 में एक साधारण ऑडियो सिस्टम लगाया गया है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है। Mahindra Marazzo M4 के साथ भी 7-सीटर और 8-सीटर का ऑप्शन उपलब्ध है। Mahindra Marazzo M4 में 16-इंच स्टील व्हील लगाया गया है। साथ ही इसमें वो सारे सेफ्टी फीचर्स हैं जो Mahindra Marazzo M2 में दिए गए हैं।

Mahindra Marazzo M6

Mahindra Marazzo M6 टॉप-एंड वेरिएंट के ठीक नीचे का वेरिएंट है। इस वेरिएंट में प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16-इंच एलॉय व्हील, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट लगाया गया है। इसके अलावा इस वेरिएंट में फ्रंट और रियर फॉग लैंप भी लगाया गया है। Mahindra Marazzo M6 के इंटीरियर पर नज़र डालें तो इसे पियानो ब्लैक फिनिश दिया गया है। साथ ही स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, प्रीमियम फैब्रिक, की-लेस एंट्री, सेंट्रल लॉकिंग, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (1 जीबी इंटर्नल म्यूजिक स्टोरेज के साथ) लगाया गया है। Mahindra Marazzo M6 में इमरजेंसी कॉल सर्विस और रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है।

Mahindra Marazzo M8

Mahindra Marazzo M8 इस एमपीवी का टॉप-एंड वेरिएंट है। इस वेरिएंट में सबसे ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। Mahindra Marazzo M8 में एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, कॉर्नरिंग लैंप, 17-इंच एलॉय व्हील लगाया गया है। इसके अलावा कार में फुली ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल कूल्ड-ग्लव बॉक्स भी लगाया गया है। इस वेरिएंट के साथ लगाए गए म्यूजिक सिस्टम का इंटर्नल स्टोरेज 8 जीबी का है। इस वेरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो, महिंद्रा ब्लू सेंस एप्प, वॉयस मैसेज अलर्ट, वॉयस रिकग्निशन इत्यादि जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Web Title: Mahindra Marazzo: Variants Explained

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे