स्कॉर्पियो बनाने वाली कंपनी ने लॉन्च की सबसे छोटी और सबसे सस्ती SUV, 6 सीट के साथ आने वाली एकमात्र कार, बाहर और भीतर से दिखती है ऐसी

By रजनीश | Published: April 22, 2020 05:40 PM2020-04-22T17:40:01+5:302020-04-22T17:40:01+5:30

KVU100 NXT महिंद्रा की भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे छोटी और सबसे सस्ती एसयूवी है। यह अपने सेगमेंट की एकमात्र एसयूवी है, जो 6-सीटर विकल्प के साथ आती है।

Mahindra KUV100 NXT BS6 Launched In India: Prices Start At Rs 5.54 Lakh | स्कॉर्पियो बनाने वाली कंपनी ने लॉन्च की सबसे छोटी और सबसे सस्ती SUV, 6 सीट के साथ आने वाली एकमात्र कार, बाहर और भीतर से दिखती है ऐसी

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsमहिंद्रा की इस छोटी एसयूवी में 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कॉल कंट्रोल, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट और 6-सीटर वेरियंट में फ्रंट-रो आर्मरेस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।सेफ्टी के लिए एबीएस, ईबीडी, ड्यूल-एयरबैग्स और रियर डोर चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे फीचर स्टैंडर्ड, यानी बेस वेरियंट में भी दिए गए हैं।

देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों में से एक महिंद्रा ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी KVU100 NXT को बीएस6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इस नई केयूवी100 NXT कार की शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये है। कंपनी ने कार को चार वेरिएंट K2+, K4+, K6+ और K8 के साथ बाजार में उतारा है। 
इस कार का जो शुरुआती मॉडल K2+ है यह सिर्फ 6-सीटर ऑप्शन के साथ आता है जबकि इसके तीन अन्य वेरियंट  5-सीटर और 6-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। महिंद्रा KVU100 NXT में बीएस6 एमिशन पर आधारित 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 5500rpm पर 82bhp का पावर और 3500-3600rpm पर 115Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 

महिंद्रा की ये नई एसयूवी 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। एक बात कुछ लोगों को निराश कर सकती है खासतौर पर उन लोगों को डीजल इंजन पसंद करने वाले हैं। दरअसल महिंद्रा ने KVU100 NXT के डीजल मॉडल को बंद कर दिया है। यह कार 1.2-लीटर डीजल इंजन के साथ आती थी।

फीचर्स
महिंद्रा की इस छोटी एसयूवी में 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कॉल कंट्रोल, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट और 6-सीटर वेरियंट में फ्रंट-रो आर्मरेस्ट जैसे फीचर मिलते हैं। सेफ्टी के लिए एबीएस, ईबीडी, ड्यूल-एयरबैग्स और रियर डोर चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे फीचर स्टैंडर्ड, यानी बेस वेरियंट में भी दिए गए हैं।



मॉडल के हिसाब से कीमत

मॉडलकीमत
K2+5.54 लाख
K4+6.02 लाख
K6+6.53 लाख
K87.16 लाख


महिंद्रा केयूवी100 NXT 8 कलर ऑप्शन के साथ आती है। इनमें डिजाइनर ग्रे, रेड, मिडनाइट ब्लैक, डैजलिंग सिल्वर, फेयरी ऑरेंज और पर्ल वाइट रंग शामिल हैं। इनके अलावा इसमें दो ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन भी दिया गया है जो सिल्वर-ब्लैक और रेड-ब्लैक है।

बता दें कि KVU100 NXT महिंद्रा की भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे छोटी और सबसे सस्ती एसयूवी है। यह अपने सेगमेंट की एकमात्र एसयूवी है, जो 6-सीटर विकल्प के साथ आती है।

Web Title: Mahindra KUV100 NXT BS6 Launched In India: Prices Start At Rs 5.54 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे