भारत आएगी KTM 390 Adventure, जानें बाइक से जुड़ी खास बातें

By सुवासित दत्त | Published: June 15, 2018 06:12 PM2018-06-15T18:12:13+5:302018-06-15T18:13:13+5:30

KTM को 6 साल पहले भारत में लॉन्च किया गया था। पूरे देशभर में KTM के कुल 430 शोरूम है।

KTM 390 Adventure coming to India in 2019 | भारत आएगी KTM 390 Adventure, जानें बाइक से जुड़ी खास बातें

भारत आएगी KTM 390 Adventure, जानें बाइक से जुड़ी खास बातें

KTM जल्द ही भारत में छोटे-इंजन वाली एडवेंचर बाइक को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी 2019 तक KTM 390 एडवेंचर बाइक को भारत में लॉन्च करने वाली है। इस बाइक का मुकाबला BMW GS 310 और Kawasaki Versys से होगा। 

Bajaj Pulsar Classic 150 भारत में लॉन्च, कीमत 67,437 रुपये

KTM 390 Adventure अपने सेगमेंट के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। ये बाइक 1290 Super Adventure से प्रेरित होगी। इस बाइक में एलॉय व्हील, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलैंप यूनिट, राइड-बाय-वायर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

2018 Bajaj Dominar 400 और महंगी हुई, जानें नई कीमत

KTM 390 Adventure में 373 सीसी, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा होगा जिसका इस्तेमाल KTM Duke और RC 390 में भी किया जाता है। ये इंजन 43 बीएचपी का पावर और 37Nm का टॉर्क देता है। माना जा रहा है कि KTM 390 Adventure में ये इंजन इतना ही पावर आउटपुट देगा। इस बाइक में बड़ा फ्यूल टैंक और चौड़े सीट लगाए जाएंगे।

Bajaj Dominar ADV की स्पाई तस्वीर लीक, Royal Enfield से होगा मुकाबला

KTM की बाकी बाइक्स की तरह ही KTM 390 Adventure को भी Bajaj-KTM के चाकन, पुणे स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा। KTM को 6 साल पहले भारत में लॉन्च किया गया था। पूरे देशभर में KTM के कुल 430 शोरूम है।

Web Title: KTM 390 Adventure coming to India in 2019

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे