2018 Bajaj Dominar 400 और महंगी हुई, जानें नई कीमत

By सुवासित दत्त | Published: May 17, 2018 03:30 PM2018-05-17T15:30:58+5:302018-05-17T15:30:58+5:30

देश की मशहूर टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने एक बार फिर अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल Bajaj Dominar 400 की कीमतों मे�..

2018 Bajaj Dominar 400 Prices Increased Again | 2018 Bajaj Dominar 400 और महंगी हुई, जानें नई कीमत

2018 Bajaj Dominar 400 और महंगी हुई, जानें नई कीमत

देश की मशहूर टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने एक बार फिर अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल Bajaj Dominar 400 की कीमतों में इज़ाफा किया है। कंपनी ने हाल ही में 2018 Bajaj Dominar 400 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया था। इस बाइक के नॉन-एबीएस वर्जन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.46 लाख रुपये रखी थी जिसमें 2,000 रुपये की वृद्धि की गई है।

Bajaj Dominar ADV की स्पाई तस्वीर लीक, Royal Enfield से होगा मुकाबला

वहीं, बाइक के एबीएस वर्जन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.60 लाख रुपये रखी गई थी और इसमें भी 2,000 रुपये का इज़ाफा किया गया है। Bajaj Dominar 400 को सबसे पहले साल 2016 में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अब तक इसकी कीमतों में 10,000 रुपये का इज़ाफा किया गया है।

अगले साल तक लॉन्च होगी नई Bajaj Pulsar 125

कीमतों में वृद्धि के बावजूद ये कंपनी की अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक है। खबरों की मानें तो कंपनी जल्द ही Dominar के दो नए वेरिएंट्स को भारतीय बाज़ार में उतार सकती है। खबर है कि कंपनी Dominar के क्लासिक और स्क्रैम्बलर वर्जन पर काम कर रही है और इसे इसी साल त्योहारी सीज़न में लॉन्च किया जा सकता है।

लॉन्च हुई डुअल डिस्क ब्रेक सेटअप से लैस Bajaj Pulsar 150, कीमत 78,016 रुपये

Bajaj Dominar 400 में 373 सीसी, 4-स्ट्रोक इंजन, लिक्विड-कूल्ड, ट्रिपल स्पार्क इग्निशन, फ्यूल इंजेक्शन इंजन लगा है जो 35 बीएचपी का पावर और 35Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

Web Title: 2018 Bajaj Dominar 400 Prices Increased Again

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे