महंगी हुई जीप कम्पास एसयूवी, जनवरी 2018 से लागू होगी नई कीमत

By सुवासित दत्त | Published: December 15, 2017 11:36 AM2017-12-15T11:36:04+5:302017-12-15T11:40:36+5:30

जीप कम्पास को इसी साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। इस एसयूवी को भारत में काफी पसंद भी किया जा रहा है।

Jeep Compass prices to go up in January | महंगी हुई जीप कम्पास एसयूवी, जनवरी 2018 से लागू होगी नई कीमत

जीप कम्पास एसयूवी

Highlightsजुलाई 2017 से लेकर अब तक जीप कम्पास के 10,000 से ज्यादा यूनिट बिके हैंजीप कम्पास डीज़ल और पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध हैइस एसयूवी का मुकाबला टाटा हेक्सा, महिंद्रा एक्सयूवी500 जैसी गाड़ियों से है

साल 2017 की सबसे मशहूर एसयूवी जीप कम्पास भारतीय बाज़ार में अच्छा कारोबार कर रही है। लॉन्च से लेकर अब तक इस एसयूवी के 10,000 से ज्यादा यूनिट भारत में बिक चुके हैं। लेकिन, अगर आप इस एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है।

दरअसल, फिएट क्रिसलर ऑटोमोबिल ने भारत में जीप कम्पास की कीमतों में इज़ाफे का ऐलान किया है। कंपनी ने जीप कम्पास की कीमतों में 2 से 4 फीसदी तक इज़ाफे का ऐलान किया है। ये बढ़ोतरी वेरिएंट के मुताबिक लागू होगी। हालांकि, कंपनी ने जीप कम्पास के स्पोर्ट पेट्रोल मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। फिलहाल, जीप कम्पास की दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.16 लाख रुपये है।

लॉन्च के महज़ 4 महीनों के भीतर इस एसयूवी के 10,000 यूनिट बिक चुके हैं। इस सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर केविन फ्लिन ने कहा, 'जीप कम्पास ने बेहद कम समय में भारतीय बाज़ार में अच्छी पकड़ बना ली है। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में जीप कम्पास इसी तरह बाज़ार में अपनी जगह मजबूत करती रहेगी।'

जीप कम्पास को कंपनी के पुणे स्थित रंजनगांव प्लांट में तैयार किया जाता है।  जीप कम्पास को 31 जुलाई, 2017 को भारत में लॉन्च किया गया था। जीप कम्पास तीन प्रीमियम ट्रिम में उपलब्ध है जिसे Sport, Longitude और Limited नाम दिया गया है। इस एसयूवी के साथ 2.0-लीटर टर्बो डीज़ल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल मल्टीएयर इंजन का ऑप्शन दिया गया है। ये एसयूवी 4x4 और 4x2 ड्राइवट्रेन ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है।

Web Title: Jeep Compass prices to go up in January

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे