Indian Motorcycle की GQ राइड नई दिल्ली से रवाना, देशभर में ये टीम देगी खास संदेश

By सुवासित दत्त | Published: September 27, 2018 11:38 AM2018-09-27T11:38:51+5:302018-09-27T11:38:51+5:30

ये राइड 26 सितंबर से लेकर 14 अक्टूबर तक चलेगा।

Indian Motorcycle GQ Fundraiser ride kicks off | Indian Motorcycle की GQ राइड नई दिल्ली से रवाना, देशभर में ये टीम देगी खास संदेश

Indian Motorcycle की GQ राइड नई दिल्ली से रवाना, देशभर में ये टीम देगी खास संदेश

व्हील्स ऑफ चेंज के तहत अमेरिका की पहली मोटरसाइकिल कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने एक खास पहल की शुरुआत की है। बुधवार को Indian Motorcycle Golden Quadrilateral फंड रेज़र राइड को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस राइड के दौरान 12 सदस्यीय टीम 15 शहरों और 8,000 किलोमीटर की यात्रा करेगी। इस दौरान हर शहर में जाकर टीम 'बेटियों की शिक्षा' के लिए लोगों को जागरुक करेगी। इसके अलावा टीम बच्चियों के बीच जाकर उन्हें एजुकेशनल किट भी बांटेगी।

ये राइड 26 सितंबर से लेकर 14 अक्टूबर तक चलेगा। इस राइड के दौरान टीम गुरुग्राम, जयपुर, जैसलमेर, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, हुबली, बंगलुरू, चेन्नई, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, कोलकाता, औरंगाबाद और लखनऊ होते हुए वापस नई दिल्ली तक की यात्रा करेगी।

इस मौके पर Polaris India के हेड और मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज दूबे भी मौजूद थे। पंकज ने टीम को रवाना करने से पहले कहा, 'बेटियों की शिक्षा समाज के लिए बेहद ज़रूरी है। इंडियन मोटरसाइकिल इस पहल में शामिल होकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। हम इस पहल को पूरा समर्थन दे रहे हैं और इस खास मकसद को घर घर पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे।'

Web Title: Indian Motorcycle GQ Fundraiser ride kicks off

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे