जिनेवा, 6 मार्च। इंटरनेशनल जिनेवा मोटर शो 2018 के दौरार भारत की प्राइम कार कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी कंसेप्ट कार से पर्दा उठाया है। टाटा मोटर्स के मुताबिक यह एक ई-विजन कंसेप्ट कार है। इलेक्ट्रिक कार की रेंज में पेश की गई टाटा की नई सेडान एक इलेक्ट्रिक कंसेप्ट कारों में से एक बताई जा रही है जो मुख्य तौर पर ओमेगा प्लेटफॉर्म पर सटीक बैठती है।
हांलाकि कंपनी इससे पहले आटो एक्सपो 2018 नोएडा में ईलेक्ट्रिक कार की रेंज में अपनी H5X SUV कॉन्सेप्ट और 45X premium hatchback कॉन्सेप्ट कार से पहले ही पर्दा उठा चुकी है, लेकिन जेनेवा मोटर शो के दौरान एक बार फिर इनका अनावरण किया गया।