Ford Freestyle की बुकिंग 7 अप्रैल से होगी शुरू, जानें कार की खासियत

By सुवासित दत्त | Published: April 3, 2018 04:17 PM2018-04-03T16:17:43+5:302018-04-03T16:17:43+5:30

Ford Freestyle लॉन्च को तैयार है। कार की बुकिंग 7 अप्रैल से देशभर में शुरू कर दी जाएगी।

Ford Freestyle Bookings To Start From April 7, 2018 | Ford Freestyle की बुकिंग 7 अप्रैल से होगी शुरू, जानें कार की खासियत

Ford Freestyle की बुकिंग 7 अप्रैल से होगी शुरू, जानें कार की खासियत

Ford अपनी पहली कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल (CUV) को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। Ford Freestyle की बुकिंग 7 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी। इसी महीने इस कार को भारतीय बाज़ार में लॉन्च भी कर दिया जाएगा। Ford Freestyle को फरवरी में पहली बार शोकेस किया गया था। Ford Freestyle को कंपनी की लाइन अप में Figo और EcoSport के बीच रखा जाएगा।

Ford Freestyle के डिजाइन और लुक को थोड़ा बोल्ड बनाया गया है। कार में ब्लैक डिजाइन एलिमेंट्स, बंपर इंसर्ट, अंडर बॉडी क्लैडिंग, स्वेप्टबैक हेडलैंप, सिल्वर स्किड प्लेट, बॉडी क्लैडिंग और रूफ रेल लगाया गया है। इस कार को पूरी तरह से क्रॉसओवर लुक दिया गया है।

Ford EcoSport नए Titanium+ पेट्रोल वेरिएंट में लॉन्च, कीमत 10.47 लाख रुपये

Ford Freestyle में एक्टिव रॉलओवर प्रीवेंशन (ARP) से लैस किया गया है। Ford Freestyle में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल इत्यादि जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Ford Freestyle Titanium और Titanium+ वेरिएंट में उपलब्ध होगी।

Ford Freestyle चार वेरिएंट - Ambiente, Trend, Titanium और Titanium+ में उपलब्ध होगी। कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 95 बीएचपी का पावर और 120Nm का टॉर्क देगा। वहीं, इसके डीज़ल वर्जन में 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगा होगा जो 99 बीएचपी का पावर और 215Nm का टॉर्क देगा।

Mahindra और Ford ने मिलाया हाथ, भारतीय बाज़ार के लिए जल्द बनाएंगी 2 एसयूवी और इलेक्ट्रिक कार

Ford Freestyle में डुअल एयरबैग, एबीएस, साइड कर्टेन एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा कार में पार्किंग सेंसर्स और सीट बेल्ट रिमाइंडर भी लगा होगा। कार में ब्लूटूथ, यूएसबी, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल लगे होंगे।

Web Title: Ford Freestyle Bookings To Start From April 7, 2018

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे