Ford ने अपने खास कार Aspire का नया मॉडल बाजार में किया पेश, ये है खासियत और कीमत

By भाषा | Updated: February 18, 2019 07:24 IST2019-02-18T07:24:25+5:302019-02-18T07:24:25+5:30

फोर्ड इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन, बिक्री एवं सेवा) विनय रैना ने बयान में कहा, ‘‘इसकी रखरखाव लागत 46 पैसे प्रति किलोमीटर है। नयी एस्पायर से ग्राहकों को काफी संतुष्टि मिलेगी और इसमें सुरक्षा या जगह से कोई समझौता करने की जरूरत नहीं होगी।’’

Ford Aspire CNG Model Launched in India: Know Price | Ford ने अपने खास कार Aspire का नया मॉडल बाजार में किया पेश, ये है खासियत और कीमत

Ford Aspire CNG Model Launched in India

वाहन कंपनी फोर्ड इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान एस्पायर का सीएनजी संस्करण उतारा है। कंपनी इस मॉडल के दो पेट्रोल ट्रिम्स में सीएनजी फिटमेंट की पेशकश कर रही है। एस्पायर के एम्बियंट वर्जन की शोरूम कीमत 6.27 लाख रुपये है, जबकि ट्रेंड प्लस ट्रिम का दाम 7.12 लाख रुपये है। 

फोर्ड इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन, बिक्री एवं सेवा) विनय रैना ने बयान में कहा, ‘‘इसकी रखरखाव लागत 46 पैसे प्रति किलोमीटर है। नयी एस्पायर से ग्राहकों को काफी संतुष्टि मिलेगी और इसमें सुरक्षा या जगह से कोई समझौता करने की जरूरत नहीं होगी।’’ 

कंपनी ने कहा कि कॉम्पैक्ट सेडान में सीएनजी किट कंपनी की डीलरशिप पर प्रशिक्षित पेशेवरों द्वारा लगाई जाएगी। फोर्ड इंडिया का यह मॉडल गुजरात के साणंद कारखाने में बना है। 

Web Title: Ford Aspire CNG Model Launched in India: Know Price

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे