Ducati Multistrada 1260 भारतीय बाज़ार में लॉन्च, कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू

By सुवासित दत्त | Published: June 19, 2018 04:00 PM2018-06-19T16:00:54+5:302018-06-19T16:00:54+5:30

Ducati Multistrada 1260 का मुकाबला Triumph Tiger 1200Xcx और BMW R 1200 GS से होगा।

Ducati Multistrada 1260 Launched In India; Prices Start At ₹ 15.99 Lakh | Ducati Multistrada 1260 भारतीय बाज़ार में लॉन्च, कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू

Ducati Multistrada 1260 भारतीय बाज़ार में लॉन्च, कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू

डुकाटी ने अपनी फ्लैगशिप एडवेंचर टुअरर बाइक Ducati Multistrada 1260 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक के दो वेरिएंट Ducati Multistrada 1260 और Ducati Multistrada 1260 S को लॉन्च किया है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 15.99 लाख रुपये और 18.06 लाख रुपये रखी गई है। 

2018 Ducati Monster 821 भारत में लॉन्च, कीमत 9.51 लाख रुपये

Ducati Multistrada 1260 S में फुल-कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल, इलेक्ट्रॉनिकली मैंग्ड, सेमी-एक्टिव डुकाटी स्काई हुक सस्पेंशन और Brembo M50 मोनोब्लॉक फोर-पिस्टन कैलिपर लगाया गया है। Ducati Multistrada 1260 भारत में मौजूदा Ducati Multistrada 1200 रेंज को रिप्लेस करेगी। बाइक में नया इंजन, नई चैसी और अपेडेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स लगाया गया है।

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने खरीदी Ducati Monster 797, जानें इस बाइक की खासियत

Ducati Multistrada 1260 में 1,262 सीसी, DVT Testastretta इंजन लगाया गया है। ये इंजन 158 बीएचपी का पावर और 129.5Nm का टॉर्क देता है। बाइक में चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। बाइक में एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग हेडलाइट्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

एक्टर कुणाल खेमू ने खरीदी Ducati Scrambler, जानें इस बाइक की खासियत

Ducati Multistrada 1260 का मुकाबला Triumph Tiger 1200Xcx और BMW R 1200 GS से होगा। Ducati Multistrada 1260 की बुकिंग शुरू कर दी गई है और इसकी डिलिवरी जून के अंत तक शुरू कर दी जाएगी।

Web Title: Ducati Multistrada 1260 Launched In India; Prices Start At ₹ 15.99 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे