ड्राइविंग टिप्स: सर्दियों में संभल कर चलाएं कार, रखें इन खास बातों का ख्याल

By सुवासित दत्त | Published: December 13, 2017 12:50 PM2017-12-13T12:50:41+5:302017-12-14T12:40:41+5:30

ठंड के दिनों में कार ड्राइव करना एक अलग चैलेंज है। ऐसे में ड्राइव करते वक्त छोटी छोटी चीजों का खास ख्याल रखने की ज़रूरत है।

Driving Tips: Winter driving tips and precautions | ड्राइविंग टिप्स: सर्दियों में संभल कर चलाएं कार, रखें इन खास बातों का ख्याल

ड्राइविंग टिप्स: सर्दियों में संभल कर चलाएं कार, रखें इन खास बातों का ख्याल

Highlightsकार की सर्विस तय समय पर कराते रहेंबैटरी और इंजन का खास ख्याल रखेंटायर्स और ब्रेक का भी ध्यान रखें

सर्दियां शुरू हो गई हैं और ऐसे में हर दिन धुंध (फॉग) से सामना होना आम बात है। लेकिन, ठंड के दिनों में ड्राइविंग एक अलग ही चैलेंज है। ठंड के दिनों में कार चलाने वक्त बेहद सावधानी बरतने की ज़रूरत होती है। इसके अलावा इन दिनों कार का भी खास ख्याल रखना पड़ता है। हम आपको कुछ ऐसे ड्राइविंग टिप्स बता रहे हैं जो आपको सर्दियों में काम आएंगे।

- अपनी कार को फिट रखें

सबसे ज़रूरी है कि आप अपनी कार को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखें। कार की सर्विस तय समय पर कराएं और खराब पार्ट्स को तुरंत रिप्लेस करें। ऐसी किसी भी स्थिति से बचें जो आपको और आपकी कार के लिए सर्दियों में घातक साबित हो।

- कार को साफ रखें

कार के सभी विंग मिरर और विंडस्क्रीन को साफ रखें ताकि अच्छी विजिबिलिटी बनी रहे। इन्हें साफ रखने के लिए हल्के गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। कार की हेडलैंप और टेललैंप को भी साफ करना ना भूलें। अगर आपकी कार की छत पर बर्फ जम जाए तो उसे तुरंत हटा दें ताकि चलती कार के विंडस्क्रीन पर ना गिरे। चलती हुई कार की विंडस्क्रीन पर अचानक बर्फ का गिर जाना खतरनाक हो सकता है।

- इलेक्ट्रिकल्स का ख्याल रखें

कार की सभी लाइट्स और इंडिकेटर्स की जांच कर लें और उन्हें फिट कर लें। इसके अलावा कार की हीटर की भी सर्विसिंग करा लें। ज्यादा ठंड की स्थिति में आपके लिए हीटर बहुत ज़रूरी हो जाता है।

- बैटरी और इंजन ऑयल

ठंड के दिनों में इंजन स्टार्ट करने में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तापमान कम होने पर बैटरी की परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है। अगर आपकी बैटरी पुरानी है तो उसे तुरंत रिप्लेस करें। इसके अलावा कार के इंजन ऑयल और कूलेंट पर भी ध्यान दें।

- ब्रेक

ठंड के दिनों में सड़कें भी गिली होती हैं इसलिए कार के फिसलने का डर बना रहता है। इसलिए ड्राइव करते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें। ऐसे में ब्रेक का खास ध्यान रखें। अगर ज़रूरत हो तो ब्रेक पैड को बदल लें। ब्रेक कैलिपर्स की क्लिनिंग और ग्रिसिंग भी करा लें।

- टायर्स

कार की टायर्स का भी ख्याल रखना बेहद ज़रूरी है। कार की टायर्स को हमेशा बेहतरीन कंडिशन में रखें। इसके अलावा स्पेयर टायर को भी फिट रखें। टायर प्रेशर भी तय समय पर चेक कराते रहें। अगर आप किसी ऐसे इलाके में जा रहे हैं जहां भारी बर्फबारी हुई हो तो कार की बूट में स्नो चेन रखना ना भूलें।

- टैंक फुल रखें

हमेशा कोशिश रखें कि टैंक में पर्याप्त फ्यूल हो। अगर आप बर्फीले इलाके में फंस जाते हैं या धुंध और ज्यादा ठंड में कहीं रुकना पड़े तो ऐसी स्थिति में आप कार हीटर चला सकें। इसके अलावा कार में ब्लैंकेट और खाने का पर्याप्त सामान भी लेकर चलें।

- मोबाइल फोन चार्ज रखें

कार में मोबाइल फोन चार्जर ज़रूर रखें। इसके अलावा पावर बैंक लेकर चलें ताकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आपको परेशानी ना हो। ऐसी स्थिति में मोबाइल फोन की बहुत ज़रूरत महसूस होती है।

Web Title: Driving Tips: Winter driving tips and precautions

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे