दिसंबर 2017 में Maruti Suzuki की बिक्री में 12.1 फीसदी का उछाल दर्ज

By सुवासित दत्त | Published: January 2, 2018 10:51 AM2018-01-02T10:51:18+5:302018-01-02T10:54:20+5:30

मशहूर कार कंपनी Maruti Suzuki के लिए साल 2017 का अंत सुखद रहा है। कंपनी की बिक्री में 12.1 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है।

Car Sales December 2017: Maruti Suzuki Posts Growth Of 12.1 Per Cent | दिसंबर 2017 में Maruti Suzuki की बिक्री में 12.1 फीसदी का उछाल दर्ज

मारुति सुजुकी

Highlightsदिसंबर 2017 में कुल 1,30,066 यूनिट्स की बिक्री हुईदिसंबर 2017 में घरेलू मार्केट में 1,19,286 यूनिट की बिक्री हुई10,780 यूनिट को एक्सपोर्ट किया गया

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki के लिए साल 2017 का अंत काफी अच्छा रहा। दिसंबर 2017 में कंपनी की बिक्री में 12.1 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। कंपनी ने दिसंबर 2017 में कुल 1,30,066 यूनिट्स की बिक्री की जिसमें से 1,19,286 यूनिट घरेलू मार्केट में बेचे गए और 10,780 यूनिट को एक्सपोर्ट किया गया। दिसंबर 2016 से तुलना की जाए तो दिसंबर 2016 में कंपनी ने कुल 1,17,908 यूनिट्स की बिक्री की थी जिसमें 1,06,414 यूनिट्स की बिक्री घरेलू मार्केट में की थी। वहीं, 11,494 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया था।

मॉडल के मुताबिक देखा जाए तो दिसंबर 2017 में Maruti Suzuki WagonR और Maruti Suzuki Alto के कुल 32,146 यूनिट्स की बिक्री हुई और दिसंबर 2016 की तुलना में इसमें 2 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। वहीं, कॉम्पैक्ट सेगमेंट पर नज़र डालें तो दिसंबर 2017 में Maruti Suzuki Celerio, Maruti Suzuki Ignis, Maruti Suzuki Baleno, Maruti Suzuki DZire को कुल 53,336 यूनिट्स बिके। 

दिसंबर 2016 की तुलना में इस सेगमेंट में 23.2 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। दूसरी तरफ यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दिसंबर 2017 में Maruti Suzuki Ertiga, Maruti Suzuki Vitara Brezza और Maruti Suzuki S Cross के कुल 19,276 यूनिट्स बिके और इसमें 20 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया।

कंपनी की सबसे मशहूर सी-सेगमेंट सेडान कार Maruti Suzuki Ciaz की बिक्री में 35.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। दिसंबर 2017 में Maruti Suzuki Ciaz के कुल 2,383 यूनिट्स बिके जबकि दिसंबर 2016 में इस कार के कुल 3,711 यूनिट्स बिके थे। इस कार के एक्सपोर्ट पर भी इस बार असर पड़ा है और इसमें भी 6.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। दिसंबर 2017 में Ciaz के कुल 10,780 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया जबकि दिसंबर 2016 में ये आंकड़ा 11,494 यूनिट था।

Web Title: Car Sales December 2017: Maruti Suzuki Posts Growth Of 12.1 Per Cent

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे