ऑटो एक्सपो 2018: ये है 5 सबसे खास कार, 1 घंटे की चार्जिंग से 300 किलोमीटर दौड़ेगी 'जोए'

By कोमल बड़ोदेकर | Published: January 14, 2018 01:39 PM2018-01-14T13:39:47+5:302018-01-14T13:53:48+5:30

हम आपको बता रहे हैं इस बार ऑटो एक्सपो 2018 में पेश होने वाली चुनिंदा कारों के बारे में खास जानकारी।

Can be launched these hatchback and SUV cars in Auto expo 2018 | ऑटो एक्सपो 2018: ये है 5 सबसे खास कार, 1 घंटे की चार्जिंग से 300 किलोमीटर दौड़ेगी 'जोए'

ऑटो एक्सपो 2018: ये है 5 सबसे खास कार, 1 घंटे की चार्जिंग से 300 किलोमीटर दौड़ेगी 'जोए'

ऑटो एक्सपो 2018 की तैयारियां अंतिम दौर में है। फरवरी में होने वाले इस ऑटो एक्सपो मेले में कई कार निर्माता कंपनियां हिस्सा लेंगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये कंपनी अपने आगामी मॉडल्स को इस मेले में लॉन्च कर सकते हैं। इस साल ऑटो एक्सपो में चर्चा का केंद्र कॉम्पैक्ट सेडान और एसयूवी कार होंगी। हम आपको बता रहे हैं इस बार ऑटो एक्सपो 2018 में पेश होने वाली चुनिंदा कारों के बारे में खास जानकारी।

बीएमडब्लू 6-सीरीज जीटी
इस बार ऑटो एक्सपो में बीएमडब्लू 5-सीरीज जीटी और 6-सीरीज जीटी से रिप्लेस कर सकती है। इस कार का सीधा मुकाबला मर्सिडीज बेंज ई क्लास से होगा। हालांकि जानकारी के मुताबिक इस कार इंजन लगभग बीएमडब्लू 5- सीरीज जीटी जैसा ही होगा। 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 2.0 लीटर का डीजल और 3.0 लीटर का 6 सिलेंडर डीजल इंजन का विकल्प दिया जाएगा। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 60 से 70 लाख रुपए तक होगी। 

अमेज/सी-आरवी
करीब 5 साल बाद होंडा अपनी कार अमेज का नया मॉडल लॉन्च कर सकती है। विश्वस्तर पर लॉन्चिंग की तैयारी कर रही इस कंपनी के मुताबिक यह पूरी तरह से नई कार होगी। नई अमेज में 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन का विकल्प मिल सकता है। वहीं इस बात की भी चर्चा है कि होंडा इस दौरान डीजल इंजन के साथ सीआर-वी का नया मॉडल लॉन्च कर सकती है।

नई मारुति स्विफ्ट
मारुति की सबसे सफल कारों में से एक स्विफ्ट इस एक नए रूप में लॉन्च हो सकती है। पुरानी कार के मुकाबले नई मारुति स्विफ्ट 10-15 फीसदी हल्की होगी। 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.3 लीटर का डीजल इंजन के साथ लॉन्च हो रही इस कार में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स जैसा शानदार फीचर भी दिया जा सकता है।

रेनॉल्ट जोए
 भारत में न सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर बल्कि इलेक्ट्रॉनिक कार का मार्केट भी तेजी से बढ़ रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए रेनॉन्ल अपनी ई-कार भी लॉन्च कर सकती है। जिस कार को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है कंपनी ने उसका नाम रेनॉल्ट जोए रखा है। कंपनी का दावा है कि, 1 घंटे में 80 फीसदी से ज्यादा चार्ज होने वाली यह कार फुल चार्ज होने पर 300 किलोमीटर तक चलेगी। 

टाटा X451
इस बार ऑटो एक्सपो में टाटा अपनी नई कार एक्स 451 को लॉन्च करने की तैयारी में है। टाटा एक्स 451 एक ही इंजन मॉडल के साथ पेश होगी। मार्केट में यह कार 2019 तक उतारने की तैयारी है। कंपनी का दावा है कि एडवांस मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर एक्स451 अन्य की तुलना में सबसे बड़ी हैचबैक कार होगी।

Web Title: Can be launched these hatchback and SUV cars in Auto expo 2018

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे